'ब्रेकअप' से टूटे रणबीर कपूर ख़ुद को मानने लगे हैं 'अनलकी'?
रणबीर का ख़ुद को अनलकी बताना ये ज़ाहिर करता है कि कटरीना से दूरी वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वैसे रणबीर की इस बात में कहीं ना कहीं सच्चाई भी है। ...और पढ़ें

मुंबई। कई महीने तक साथ रहने के बाद रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ अब अलग हो चुके हैं और इस ब्रेकअप के बाद रणबीर ख़ुद को अनलकी मानने लगे हैं। एक टीवी शो में रणबीर ने ये बात एक्सेप्ट की है।
इन दिनों अपनी फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और टीवी शोज़ के चक्कर लगा रहे हैं। हाल में वो ज़ी टीवी के शो 'जमाई राजा' का हिस्सा बने हैं। इस शो में रणबीर ने ना सिर्फ़ लीड कलाकार शाइनी दोषी के साथ पॉवर पैक परफॉर्मेंस दी, बल्कि उन्होंने एक राज़ भी खोला। दिवाली पर घरों में हमेशा कार्ड खेलने का रिवाज़ रहा है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वो वास्तविक ज़िंदगी में कभी कार्ड्स खेला करते थे या खेलते हैं तो उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं कार्ड्स और प्यार में हमेशा अनलकी रहा हूं।
टाइगर श्रॉफ़ की एक किक और सीधे स्पेस में एंट्री, देखें मज़ेदार वीडियो!
अब रणबीर का ख़ुद को अनलकी बताना ये ज़ाहिर करता है कि कटरीना से दूरी वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वैसे रणबीर की इस बात में कहीं ना कहीं सच्चाई भी है। दीपिका पादुकोण के बाद रणबीर की ज़िंदगी में कटरीना आईं, लेकिन वो उनको भी संभाल नहीं सके।
रितिक रोशन पर चढ़ने लगा है अब इस हॉट हीरोइन का नशा
रणबीर ने भले ही ये बात हल्के-फुल्के मूड में कही हो, मगर इसमें कुछ ना कुछ सच्चाई तो है। वैसे आजकल 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी मशहूर हो रही है, लेकिन रियल लाइफ़ का दर्द इससे कहां कम होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।