Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ़ की एक किक और सीधे स्पेस में एंट्री, देखें मज़ेदार वीडियो!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 06:54 PM (IST)

    टाइगर दूसरी किक मारते हैं, तो वो तेज़ गति से हवा में ऊपर की ओर जाता दिखता है और वीडियो के फ्रेम से बाहर निकल जाता है।

    Hero Image

    मुंबई। 'अ फ्लाइंग जट' में टाइगर श्रॉफ़ सुपर हीरो के अवतार में नज़र आ चुके हैं। इस फ़िल्म में उनका किरदार ऐसी सुपर पॉवर्स से लैस था, कि वो अर्थ की ऑर्बिट को पार करके अंतरिक्ष में जाकर भी दुश्मन से लड़ सकता था। अब लगता है कि फ्लाइंग जट की सुपर पॉवर्स टाइगर को रियल लाइफ़ में भी मिल गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यक़ीन नहीं आता तो ये वीडियो देखिए, जिसमें टाइगर की एक किक एक शख़्स को अंतरिक्ष में पहुंचा देती है। टाइगर ने इसे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो में टाइगर एक शख़्स को किक मारते दिख रहे हैं। किक लगते ही शख़्स कार से टकराता है और जब टाइगर दूसरी किक मारते हैं, तो वो तेज़ गति से हवा में ऊपर की ओर जाता दिखता है और वीडियो के फ्रेम से बाहर निकल जाता है।

    रितिक रोशन पर चढ़ने लगा इस हॉट हीरोइन का 'नशा'

    Is it cheating if I use my super strength in #MunnaMichael's action? 😄😊

    A video posted by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

    टाइगर आजकल 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने मज़ाक़ में लिखा भी है कि अपनी सुपर पॉवर्स को 'मुन्ना माइकल' में इस्तेमाल करना धोखेबाज़ी है। टाइगर का ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है।