Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुरेश रैना की है ये ख्‍वाहिश

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 11:53 AM (IST)

    महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही बायोपिक में धौनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों क्रिकेट की प्रैक्टिस को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी सिलसिले ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही बायोपिक में धौनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों क्रिकेट की प्रैक्टिस को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी सिलसिले में वो धौनी के करीबी कई क्रिकेटरों के संपर्क में भी हैं। इनमें ऐसा ही एक नाम सुरेश रैना का भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र, अनिल और जूही के घर मिला डेंगू का लार्वा, बीएमसी ने थमाया नोटिस

    जी हां, सुशांत और रैना सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लगातार संपर्क में हैं। सुशांत ने बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक वन-डे में शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच बने रैना को बधाई भी दी थी।इसके जवाब में रैना ने उनसे फिल्म की शूटिंग कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी ली।

    ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट हुई मराठी फिल्म 'कोर्ट'

    सुशांत ने लिखा कि उन्होंने कुछ नए शॉट्स सीखे हैं और वो उन्हें रैना के सामने खेलना चाहते हैं। रैना ने लिखा कि वो सुशांत को धौनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखना चाहते हैं। सुशांत पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से विकेट कीपिंग भी सीख रहे हैं। आपको बता दें कि धौनी का हेलिकॉप्टर शॉट सीखने के चक्कर में सुशांत शुरुआत में चोटिल भी हो गए थे। वो इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।