Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जितेंद्र, अनिल और जूही के घर मिला डेंगू का लार्वा, BMC ने थमाया नोटिस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 11:24 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में डेंगू के मरीजों और इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है! वहीं इस बीच घर में डेंगू मच्छरों के लार्वा मिलने क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में डेंगू के मरीजों और इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है! वहीं इस बीच घर में डेंगू मच्छरों के लार्वा मिलने के कारण कई बॉलीवुड एक्टर्स बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के निशाने पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉर्न साइट पर अपलोड हुअा अजय और काजोल का वीडियो

    बीएमसी ने उन्हें डेंगू मच्छर के लार्वा पाए जाने के कारण नोटिस भेजा है। नोटिस पाने वालों एक्टर्स में अनिल कपूर, जूही चावला, जितेंद्र व किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार शामिल हैं। बीएमसी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, रंजीत, शबाना आजमी सहित कई अन्य कलाकरों के घर की भी जांच की, लेकिन उनके घर को क्लीन चिट मिल गई।

    बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के कुल 117 मामले सामने आए थे। वहीं इस साल इन दो महीनों में डेंगू के 135 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इसकी बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बीएमसी ने मुंबईकरों को सुरक्षित रखने के लिए दिन में भी मच्छररोधी क्रीम लगाकर बाहर निकलने की अपील की है। पिछले 7 दिनों में डेंगू के 77 मामले सामने आ चुके हैं।

    ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट हुई मराठी फिल्म 'कोर्ट'

    अपने अहाते की साफ-सफाई नहीं रख पाने के कारण फिल्मी सितारों पर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट की धारा 381 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नोटिस जारी किए गए इन सितारों को अब मजिस्ट्रेट कोर्ट में 2,000 से 10,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। किशोर कुमार के बेटे को धारा 381 के तहत वार्निंग नोटिस जारी किया गया है।