पुलिस की गिरफ्त में आया कंदील का हत्यारा भाई, कबूल किया अपना गुनाह
पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच का भाई मोहम्मद वसीम पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एक प्रेस कॉन्फेंस में पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान पुलिस ने कदील बलोच के हत्यारे भाई मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। एक प्रेस में इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वसीम ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए बताया है कि कंदील के सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर करने और परिवार का नाम खराब करने की वजह से उसने अपनी बहन की हत्या की है।
कंदील बलोच की मौत पर पिता ने किया चौंकाने वाला खिलासा
पुलिस की गिरफ्त में आया कंदील का हत्यारा भाई, देखें तस्वीरें
अपने बयान में वसीम ने कहा,'कंदील की वजह से हमारे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी। ये बात मेरे बर्दास्त के बाहर जा रही थीI शुक्रवार रात 11:30 बजे जब सब गहरी नींद में सो रहे थे तभी मैंने उसकी हत्या को अंजाम दिया। इस हत्या में मेरे भाई की कोई भागीदारी नहीं है।
'कंटोवर्शियल भाभीजी' की भूमिका में वापसी कर रही हैं शिल्पा शिंदे
शनिवार को मुल्तान में अपने घर पर कंदील मृत पाई गई थीं। शक की सूई उनके भाई वसीम पर ही टीकी थी। हत्या के बाद से ही वो फरार थे। कदील के पिता ने अपने बेटे वसीम के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था उन्होंने अपने दूसरे बेटे पर भी इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया था, साथ ही इस बात का भी खुलासा किया था कि कंदील के पैसों के लिए उसके भाईयों ने उसकी हत्या को अंजाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।