Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बी-ग्रेड फ़िल्मों के ऑडिशन दे चुकी हैं 'इंडियावाली' प्रियंका जग्गा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 08:16 AM (IST)

    इस जूनियर एक्टर के मुताबिक प्रियंका बिग बॉस में आने के लिए काफी मशक्कत कर रही थीं और इसके लिए भी उन्होंने काफी लोगों से संपर्क किया।

    मुंबई। बिग बॉस सीज़न 10 में इस बार सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में सबसे ज़्यादा चर्चित रही हैं प्रियंका जग्गा, जो कॉमनर केटेगरी से हैं, लेकिन अब जो ख़बरें आ रही हैं उसके मुताबिक प्रियंका बेहद महत्वाकांक्षी हैं और बॉलीवुड में एक्टिंग करियर के लिए स्ट्रगल कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बरें ये भी हैं कि प्रियंका शो में कमबैक कर सकती हैं। प्रियंका भले ही घर से बाहर चली गई हों, लेकिन अभी भी उनकी चर्चा घर में होती रहती है। प्रियंका का कटआउट कॉमनर्स को उनकी याद दिलाता रहता है। उनके बारे में ताज़ा ख़बर ये है कि प्रियंका एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही हैं और इस वजह से ही वह इस शो का हिस्सा भी बनी हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अब तक कई बी-ग्रेड फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया है, लेकिन वो ए-लिस्टर फिल्मों में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए मुंबई में कई एजेंट्स से भी संपर्क किया है।

    बिग बॉस 10 की एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के चरित्र पर ब्वॉयफ्रेंड ने उठाए सवाल

    एक जूनियर एक्टर ने नाम ना बताने की शर्त पर प्रियंका के बारे में कई खुलासे किए हैं। उसका कहना है कि प्रियंका शोहरत और दौलत के मामले में बहुत महत्वाकांक्षी हैं और ऐसे लोगों के संपर्क में रहना चाहती हैं, जिनसे उनके सपनों को पूरा करने में मदद मिले। कहा तो ये भी गया है कि उन्होंने कई बार लोगों को अपने बारे में झूठी कहानियां सुनाकर इमोशनल किया है, ताकि उन्हें इससे फ़ायदा हो सके।

    'बेघर' हुईं प्रियंका जग्गा ने कहा- ''नायक नहीं, खलनायक हूं मैं...''

    इस जूनियर एक्टर के मुताबिक प्रियंका बिग बॉस में आने के लिए काफी मशक्कत कर रही थीं और इसके लिए भी उन्होंने काफी लोगों से संपर्क किया और तब जाकर उन्हें यहां आने का मौका मिला है, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के घर में रहने के बाद क़िस्मत के दरवाज़े खुल जाएंगे।