इस एक्ट्रेस ने कहा, 90 पर्सेंट लड़कियां होती हैं 'जालिम गर्लफ्रेंड'
यूपी की प्राची मिश्रा इस फ्राइडे रिलीज होने वाली फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में वह दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं। ऐसे में जब प्राची से यह पूछा गया
मुंबई। यूपी की प्राची मिश्रा इस फ्राइडे रिलीज होने वाली फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में वह दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं।
जानें, सनी लियोन से क्यों डरे हुए हैं ये एक्टर्स
ऐसे में जब प्राची से यह पूछा गया कि क्या इस फिल्म में उनके ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे तो उन्होंने कहा, 'जब अाप यह फिल्म देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि यह ग्रे शेड्स के बारे में नहीं है। सच तो ये है कि 90 पर्सेंट लड़कियां ऐसी ही होती हैं। अगर कोई लड़की किसी लड़के को पसंद नहीं करती तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? लड़के कह सकते हैं कि 'यार कितनी जालिम है', लेकिन मेरे ख्याल से ये अंगूर खट्टे होने वाली बात है।'
अनुष्का की अगली फिल्म में भी नहीं होंगे बड़े स्टार्स!
प्राची ने हंसते हुए कहा, 'लड़के इसे निगेटिव ले सकते हैं। उनके दोस्त उनका मजाक उड़ा सकते हैं कि देखो, ये प्यार के जाल में फंस गया, लेकिन क्या एक लड़की होकर मुझे इसके लिए हां कहनी चाहिए? अगर मेरे ऐसा करने से लगता है कि इस फिल्म में मेरे ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे तो फिर ठीक है। मैं ऐसी ही हूं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।'
एक मैगजीन के कवर पेज के लिए रणदीप हुड्डा ने उतारी शर्ट
फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड' में प्राची के अपोजिट 'प्यार का पंचनामा' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी फिल्में करने वाले दिव्येंदु शर्मा हैं। प्राची एक बड़े इंटरनेशनल बैंक में इंवेस्टर एडवाइजर थीं, लेकिन एक्टिंग का कीड़ा उन्हें बॉलीवुड ले आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।