अपनी फिल्मों में बड़े स्टार्स को भाव नहीं देने वाली हैं अनुष्का!
अनुष्का शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्टिंग के साथ ही प्रोडक्शन के फील्ड में भी वह कामयाब हो गई हैं। उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' की सफलता के बाद उनसे और उम्मीदें बढ़ गई हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार अनुष्का शर्मा की इस फिल्म की
मुंबई। अनुष्का शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्टिंग के साथ ही प्रोडक्शन के फील्ड में भी वह कामयाब हो गई हैं। उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' की सफलता के बाद उनसे और उम्मीदें बढ़ गई हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार अनुष्का शर्मा की इस फिल्म की खूब तारीफे करते नजर आए हैं, लेकिन वह अपनी अगली प्रोडक्शन फिल्म में किसी स्टार को लेने के मूड में नहीं हैं।
इसलिए रणदीप हुड्डा ने उतार दी अपनी शर्ट
फिल्म 'एनएच 10' में अनुष्का के साथ नील भूपलाम और दर्शन कुमार जैसे एक्टर हैं, लेकिन हाल ही में जब अनुष्का से पूछा गया कि क्या वह अपनी अगली प्रोडक्शन फिल्म में किसी स्टार को लेने का सोच रही हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक्टर्स को अप्रोच करेंगी न कि स्टार्स को!
रणबीर-अनुष्का की 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
अनुष्का ने कहा, 'हम अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर्स को एप्रोच करेंगे, न कि स्टार्स को। अगर एक्टर एक स्टार है तो वह दूसरी बात है।' उन्होंने यह भी कहा, 'हर कोई अच्छे काम तलाश रहा है। हम उन्हें फिल्मों के हिसाब से लेना पसंद करेंगे। मैं कुछ हटके करना चाहती हूें और एक नया ट्रेंड सेट करना पसंद करूंगी।'
जानें, सनी लियोन से क्यों डरे हुए हैं ये एक्टर्स
अनुष्का की फिल्म 'एनएच 10' को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है और फैंटम फिल्म्स और एरॉस इंटरनेशनल ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है और इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।