Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, सनी लियोन से क्‍यों डरे हुए हैं ये एक्‍टर्स

    इन दिनों सनी लियोन से कुछ एक्‍टर्स काफी डरे हुए हैं और इन एक्‍टर्स का डरना लाजिमी भी है। जी हां, बात कर रहे हैं जय भानु शाली, मोहित अहलावत और रजनीश दुग्‍गल जैसे एक्‍टर्स की, जो सनी लियोन के साथ उनकी फिल्‍म 'एक पहेली लीला' में नजर आने वाले

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 19 Mar 2015 04:24 PM (IST)

    मुंबई। इन दिनों सनी लियोन से कुछ एक्टर्स काफी डरे हुए हैं और इन एक्टर्स का डरना लाजिमी भी है। जी हां, बात कर रहे हैं जय भानु शाली, मोहित अहलावत और रजनीश दुग्गल जैसे एक्टर्स की, जो सनी लियोन के साथ उनकी फिल्म 'एक पहेली लीला' में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-अनुष्का की 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

    वैसे तो बॉबी खान की इस फिल्म में ये सभी एक्टर्स सनी लियोन की तरह ही लीड रोल में हैं, लेकिन इसके हर पोस्टर में सनी लियोन ही नजर आ रही हैं। एेसे में जय भानुशाली हों या मोहित अहलावत या फिर रजनीश दुग्ग्ल, सभी को यही लग रहा है कि उन्हें साइड लाइन किया गया है।

    अभिषेक ने फरहान अख्तर को कोर्ट में घसीटा!

    ऐसे में ये सभी एक्टर्स काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वैसे तो इस फिल्म में इन्होंने भी अहम काम किया है, लेकिन सिर्फ सनी लियोन को ही पब्ल्िसिटी मिल रही है। ऐसे में यह हॉट एक्ट्रेस इन पर भारी पड़ रही है। अब जिस फिल्म में सनी लियोन जैसी हॉट एक्ट्रेस होगी तो ऐसे में मेल एक्टर्स का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना अच्छे से की जा सकती है।

    इस फिल्म में है रणदीप हुड्डा का चौंकाने वाला लुक