रणबीर-अनुष्का की 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर सामने आ गया है और यह निश्चित तौर पर आपकी इस फिल्म के प्रति ...और पढ़ें

मुंबई। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर सामने आ गया है और यह निश्चित तौर पर आपकी इस फिल्म के प्रति उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। अनुराग कश्यप ने अपने टिवटर अकाउंट @anuragkashyap72 पर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म को आज भारत-बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच के दौरान लॉन्च किया है।
अब डेविड के साथ कभी नहीं करूंगा कामः गोविंदा
अब तक इस फिल्म के मेकर्स सिर्फ रणबीर, अनुष्का और करण के लुक का खुलासा किया था। साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया था। इसकी वजह से यह फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियों में है। रणबीर एक स्ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज का रोल कर रहे हैं, जबकि अनुष्का एक जैज सिंगर रोजी बनी हैं। वहीं करण भी पहली बार किसी फिल्म में इतनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमें वह निगेटिव रोल में हैं।
बिकनी गर्ल्स के बीच राम कपूर ने की शूटिंग
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई को रिलीज होने वाली है। यह इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब मुंबई फैबल्स पर बेस्ड है और इसकी कहानी जॉनी बलराज और रोजी के इर्द-गिर्द घूमती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।