अब डेविड के साथ कभी नहीं करूंगा कामः गोविंदा
बॉलीवुड के सितारे गोविंदा अपने दोस्त और निर्देशक डेविड धवन से खफा हैं और आजकल खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं। गोविंदा का कहना है कि जब उनका बुरा वक्त चल रहा था और उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी, उस वक्त डेविड ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने
मुंबई। बॉलीवुड के 'राजाबाबू' गोविंदा अपने दोस्त व निर्देशक डेविड धवन से खफा हैं और आजकल खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं। गोविंदा का कहना है कि जब उनका बुरा वक्त चल रहा था और उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी, उस वक्त डेविड ने उनका साथ नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों से डेविड के साथ उनकी बोलचाल बंद है।
गोविंदा ने डेविड के बारे में कहा, 'नहीं, मैं अब डेविड के साथ काम करना नहीं चाहता। मुझे लगता है कि जब आपके बारे में कोई सोचता है कि आप उनकी फिल्मों के लायक नहीं हो या आप उनके लिए बोझ हो। तो आपको उनसे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।'
गोविंदा ने आगे बताया, 'मैं समझता हूं कि डेविड और मेरे बीच जो प्यार है, वो तो हमेशा रहेगा और रहना भी चाहिए। आजकल डेविड अपने बेटे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और उनके लिए मैं खुश हूं। लेकिन मैं उनके साथ किसी फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहता। '
गौरतलब है कि डेविड धवन के साथ गोविंदा ने एक दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी है।
अब ये हॉट मॉडल भी बॉलीवुड में आजमाएगी अपना लक
किम कार्दाशियां के पति ने ही ट्विटर पर डाल दिखा दी उनकी न्यूड तस्वीरें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।