Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डेविड के साथ कभी नहीं करूंगा कामः गोविंदा

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2015 05:56 PM (IST)

    बॉलीवुड के सितारे गोविंदा अपने दोस्त और निर्देशक डेविड धवन से खफा हैं और आजकल खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं। गोविंदा का कहना है कि जब उनका बुरा वक्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड के 'राजाबाबू' गोविंदा अपने दोस्त व निर्देशक डेविड धवन से खफा हैं और आजकल खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं। गोविंदा का कहना है कि जब उनका बुरा वक्त चल रहा था और उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी, उस वक्त डेविड ने उनका साथ नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों से डेविड के साथ उनकी बोलचाल बंद है।

    गोविंदा ने डेविड के बारे में कहा, 'नहीं, मैं अब डेविड के साथ काम करना नहीं चाहता। मुझे लगता है कि जब आपके बारे में कोई सोचता है कि आप उनकी फिल्मों के लायक नहीं हो या आप उनके लिए बोझ हो। तो आपको उनसे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।'

    गोविंदा ने आगे बताया, 'मैं समझता हूं कि डेविड और मेरे बीच जो प्यार है, वो तो हमेशा रहेगा और रहना भी चाहिए। आजकल डेविड अपने बेटे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और उनके लिए मैं खुश हूं। लेकिन मैं उनके साथ किसी फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहता। '

    गौरतलब है कि डेविड धवन के साथ गोविंदा ने एक दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी है।

    अब ये हॉट मॉडल भी बॉलीवुड में आजमाएगी अपना लक

    किम कार्दाशियां के पति ने ही ट्विटर पर डाल दिखा दी उनकी न्यूड तस्वीरें

    ओ तेरी! इस मॉडल का पति ही बेचेगा उसकी न्यूड तस्वीरें