सिद्धार्थ ने भी अक्षय की 'रुस्तम' का किया सपोर्ट पर अकेले नहीं, देखें वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का सपोर्ट किया है, मगर अकेले नहीं। अब वो कौन है, जानने के लिए देखें ये वीडियो जिसे उन्होंने शेयर किया है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' अभी रिलीज नहीं हुई है, मगर इसका असर अभी से बॉलीवुड सितारों पर छा गया है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से लेकर आज के यंग स्टार तक, सभी इस फिल्म का अपने अंदाज में प्रमोशन व सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, वो भी अकेले नहीं बल्कि अपने पेट डॉग के साथ जिसका नाम 'ऑस्कर' है।
'हैप्पी भाग जाएगी' के कलाकारों ने इस अंदाज में किया फिल्म का प्रमोशन
सिद्धार्थ ने ऑस्कर के साथ मिलकर अक्षय और उनकी फिल्म 'रुस्तम' का सपोर्ट किया है, जो 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ ने ऑस्कर के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अक्षय के एक डायलॉग का जिक्र करते हुए बोलते हैं, 'वाह वाह क्या डायलॉग है, मगर अक्षय पाजी आपके जितना कोई भी इसे बेहतरीन तरीके से नहीं कर सकता।'
वहीं अपने पेट डॉग के साथ बात करते हुए उन्होंने 'रुस्तम' को देखने के प्रति उत्सुकता जताई है। सिद्धार्थ के मुताबिक, उनका डॉग भी यह फिल्म देखने को बेकरार है। आप खुद वीडियो देख लीजिए।
रितिक रोशन ने 'डांस प्लस' के सेट पर शक्ति से किया ये वादा@akshaykumar paahji Oscar is also super intrigued n excited 2 watch #5DaysToRustom big hug n tongue 4rm Oscar,love u pic.twitter.com/uHCNXt764o
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) August 7, 2016
मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करेंSid knows, even Oscar knows...do you? Only #5DaysToRustom! Ready to watch it baar baar? https://t.co/9QdWF2gvyC
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।