Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हैप्‍पी भाग जाएगी' के कलाकारों ने इस अंदाज में किया फिल्‍म का प्रमोशन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 01:42 PM (IST)

    डायना पेंटी के लिए यह फिल्‍म बेहद खास है, क्‍योंकि चार साल बाद उनकी बॉलीवुड में वापसी हो रही है। इससे पहले वो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ 'कॉ ...और पढ़ें

    मुंबई (जेएनएन)। मुदस्सर अजीज की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें डायना पेंटी, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फजल जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। सभी कलाकार इन दिनों जोर-शोर से अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में वो इस अंदाज में 'हैप्पी भाग जाएगी' का प्रमोशन करते दिखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद बिपाशा और भी हुईं हॉट, बिकनी में पोस्ट की ये तस्वीरें

    डायना के लिए यह फिल्म बेहद खास है, क्योंकि चार साल बाद उनकी बॉलीवुड में वापसी हो रही है। इससे पहले वो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ 'कॉकटेल' में दिखी थीं और इतने बड़े सितारों के बीच भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही थीं। इसलिए उनके फैंस को भी 'हैप्पी भाग जाएगी' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार होगा।

    इस फिल्म में डायना ने हैप्पी की भूमिका निभाई है, जो पोस्टर में दुल्हन के जोड़े में घर से भागती नजर आती है। ऐसे में कहानी बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। उस पर से जब फिल्म में अभय देओल मौजूद हों तो और भी उत्सुकता बढ़ना लाजिमी है।

    जानिए, अनुष्का कब शुरू करने वाली हैं शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग

    अभय भी काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में 'हैप्पी भाग जाएगी' में उन्हें देख उनके फैंस भी जरूर खुश हो जाएंगे। अभय ने 'देव डी' जैसी कई अच्छी फिल्में दी हैं।

    वहीं जिम्मी शेरगलि और अली फजल का रोल भी बेहद मजेदार होने वाला है। कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि 'हैप्पी भाग जाएगी' दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहेगी, क्योंकि कलाकार भी बेहद दिलचस्प है। मगर असल में इस फिल्म का क्या हाल होगा, इसका पता तो तभी चलेगा जब यह रिलीज होगी। तो फिलहाल इंतजार कीजिए 'हैप्पी भाग जाएगी' के रिलीज होने का।