Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन ने 'डांस प्‍लस' के सेट पर शक्ति से किया ये वादा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 02:29 PM (IST)

    'कहो ना प्‍यार है' के दिनों से ही रितिक रोशन, शक्ति मोहन के डांस आइडियल रहे हैं।वो खुद भी एक बेहतरीन डांसर हैं और जल्‍द बॉलीवुड में भी एंट्री मारने वाली हैं।

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। जिस तरह से डांस के लिए रितिक रोशन का दिल धड़कता है, उसी तरह से शक्ति मोहन का भी जो कमाल की डांसर हैं और एक रियलिटी शो की विनर भी रह चुकी हैं। इसलिए रितिक ने उनसे प्रभावित होकर उनकी एक दिली ख्वाहिश्ा पूरी कर दी और यह सब हुआ रियलिटी शो 'डांस प्लस' के सेट पर, जहां रितिक अपनी आने वाली फिल्म 'मोहनजो दारो' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शक्ति इस शो में एक मेंटर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैप्पी भाग जाएगी' के कलाकारों ने इस अंदाज में किया फिल्म का प्रमोशन

    रितिक के साथ 'मोहनजो दारो' की को-स्टार पूजा हेगड़े भी मौजूद थीं। एक सूत्र का कहना है कि 'कहो ना प्यार है' के दिनों से ही रितिक, शक्ति के डांस आइडियल रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि रितिक सेट पर आने वाले हैंं तो उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ रितिक के प्रति अपने क्रेज को लेकर गपशप करते हुए एक ऑडियो विजुअल बना लिया।

    अमिताभ बच्चन की इस योजना पर बारिश ने फेर दिया पानी

    इसके बाद शक्ति ने रितिक के साथ 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'यू आर माई सोणिया' पर डांस भी किया और स्टेज पर बातचीत करने के दौरान ही रितिक ने शक्ति से वादा कर दिया कि वो उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम करेंगे। रितिक ने यह भी कहा कि शक्ति के साथ डांस करने के लिए उन्हें काफी रिहर्सल करना पड़ेगा। वहीं शक्ति के को-मेंटर पुनीत पाठक को म्यूजिक वीडियो कोरियोग्राफ करने का ऑफर भी दे दिया। अब देखते हैं शक्ति का यह सपना कब सच होता है। वो रेमो डिसूजा की फिल्म से जल्द बॉलीवुड में भी एंट्री मारने वाली हैं।

    मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें