Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपिका के 'च्वॉयस' पर 'मर्दों की मर्जी' भी आई सामने

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2015 10:56 AM (IST)

    लगता है दीपिका पादुकोण के 'माई च्वॉयस' वीडियो से कुछ व्‍यूअर्स नाराज हो गए हैं। तभी तो इसका एक मेल वजर्न भी सामने आ गया है, जिसमें कई पुरुष अपनीअपनी पसंद के मुताबिक़ फ़ैसले लेने की आज़ादी की वक़ालत करते नजर आ रहे हैं। इसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया

    मुंबई। लगता है दीपिका पादुकोण के 'माई च्वॉयस' वीडियो से कुछ व्यूअर्स नाराज हो गए हैं। तभी तो इसका एक मेल वजर्न भी सामने आ गया है और तेजी से वायरल भी हो गया है। इसमें कई पुरुष अपनी पसंद के मुताबिक़ फ़ैसले लेने की आज़ादी की वक़ालत करते नजर आ रहे हैं। इसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने कहा-संबंध मर्द या महिला से, मेरी मर्जी

    'माई च्वॉयस-मेल वर्ज़न’ वीडियो में नजर आने वाले पुरुष कहते हैं, 'यह मेरा बदन है और इसलिए इससे जुड़े फ़ैसले भी मेरे हैं। मैं रोज़ाना जिम जाऊं या तोंद रखूं मेरी मर्ज़ी। मेरा पड़ोसी इंजीनियर है, पर मैं नहीं, तो क्या हुआ? आख़िर मेरी गाड़ी कितनी बड़ी है, यही तो महत्वपूर्ण है!'

    सनी लियोन के टॉपलेस फोटो ने मचाई भगदड़, एफआइआर दर्ज

    इस वीडियो में यह भी कहा गया है, 'मैं किसी के साथ यौन संबंध रखूं और किसी के साथ शादी करूं या नहीं करूं, मेरी मर्ज़ी। मैं विवाह पूर्व और विवाहेतर यौन संबंध रखूं, मेरी मर्जी। वीडियो में ठीक उसी समय दिखाया जाता है कि एक महिला किसी पुरुष का गिरेबान पकड़कर लड़ रही है और उस पर विश्वासघात करने का आरोप लगाती है।'

    सनी लिओन 'मस्ती...' के लिए मांग रहीं ज्यादा रकम!

    वैसे ट्विटर पर दीपिका पादुकोण का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं है। उन्होंने इस पूरे वीडियो में महिलाओं की आजादी और उनकी मर्जी से जिंदगी जीने की वकालत की है। दीपिका पादुकोण के 'माई च्वॉयस’ वीडियो के मेल वर्जन को अंकुर पोद्दार नामक शख्स ने लिखा और एडिट किया है और अनुज अब्राहम नामक शख्स ने वॉयस ओवर किया है। इस वीडियो को अब तक करीब दो लाख लोग देख चुके हैं।