Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लिओन 'मस्ती...' के लिए मांग रहीं ज्यादा रकम!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 05:50 PM (IST)

    अगर बात बन गई तो सनी लियोन एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म तीसरे हिस्से में काम करते हुए नजर आएंगी। हालांकि फिल्‍ममेकर्स और सनी के बीच अभी बात प्राइस मनी को लेक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अगर बात बन गई तो सनी लियोन एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म तीसरे हिस्से में काम करते हुए नजर आएंगी। हालांकि फिल्ममेकर्स और सनी के बीच अभी बात प्राइस मनी को लेकर अटक रही है। सनी ने इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत बड़ी कीमत मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी को मात देगी कोएना

    फिल्म 'मस्ती' का तीसरा सीक्वल मई में फ्लोर पर आने की उम्मीद है। सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो सनी लिओनी से भी इस फिल्म में स्टार होने के लिए एप्रोच की गई थी। हालांकि अभी भी बातचीत तय नहीं हो पाई है, क्योंकि सनी ने इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत बड़ी कीमत मांग ली है।

    सनी लियोन ने बनाया मुंबई को अपना दूसरा घर
    यूनिट के सूत्र ने बताया, 'हमारी कोशिश है कि फिल्म के तीसरे हिस्से में ओरिजनल स्टार कास्ट को शामिल कर सकें। फिल्म का टाइटल 'ग्रैंड मस्ती रिटर्न्स' होगा। कुछ बदलाव के साथ इसे पेश किया जाएगा। हमने कई नामों पर चर्चा की है जिनमें सनी भी शामिल हैं। एक रोल के लिए उनकी टीम से बातचीत की है।'

    लोगों का प्यार मिलने से सनी लियोन हैं बेहद खुश
    खबर है कि सनी ने इस फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए मांगे हैं। सूत्र ने बताया 'कास्टिंग टीम और भी कुछ एक्ट्रेसेस के साथ बातचीत के प्रयास में हैं। इस हिसाब से उनके लिए सनी को फिल्म में लेना मुश्किल होगा।

    इसके बाद भी टीम मेंबर्स कुछ न कुछ हल निकालने की कोशिश में है। यदि सारी बातें सही रहती है तो एक बार फिर से सनी की टीम से बातचीत की जाएगी। ऐसा न हुआ तो फिर किसी और एक्ट्रेस को लेंगे।'