Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी को मात देगी कोएना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 May 2012 01:24 PM (IST)

    सनी लियोन के हिंदी फिल्म जगत में आगमन के बाद से हमारी बोल्ड तारिकाओं को जबर्दस्त झटका लगा है। खासकर स्किन शो के सहारे अपनी दुकान चलाने वाली अदाकाराओं ...और पढ़ें

    Hero Image

    सनी लियोन के हिंदी फिल्म जगत में आगमन के बाद से हमारी बोल्ड तारिकाओं को जबर्दस्त झटका लगा है। खासकर स्किन शो के सहारे अपनी दुकान चलाने वाली अदाकाराओं के बीच खलबली मच गई है। तभी एक के बाद एक हीरोइनें सनी को मात देने के लिए बोल्डनेस की किसी भी बाउंड्री को पार करने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पाउली दाम ने हेट स्टोरी में जमकर अंग प्रदर्शन और गर्मागर्म सीन दिए फिर शाजान पद्मसी हाउसफुल-2 में बिकनी में नजर आई। मल्लिका सहरावत तो अपनी अगली फिल्म के एक सीन के दौरान ऑटो वाले के सामने अपने कपड़े उतारने लगीं। बेचारा ऑटो वाला मल्लिका को कम कपड़ों में देख होश गवां बैठा। वह भी उस सीक्वेंस में शामिल था, पर मल्लिका को देख उसे असहजता महसूस होने लगी। नतीजा यह हुआ कि उस सीक्वेंस को पूरा करने में फिल्म के डायरेक्टर को पंद्रह रीटेक करने पड़े।

    अब नवीनतम उदाहरण मुसाफिर फेम कोएना मित्रा का है। पिछले तीन सालों से एक अदद फिल्म को तरस रही इस बंगाली बाला ने एक फिल्म में न्यूड पोज देने का एलान कर दिया है। फिल्म हॉलीवुड की है। यह एक महिला के विवाहेतर प्रेम संबंधों पर बेस्ड है। कोएना कहती हैं, इसमें मेरा लुक 50 के दशक की महिलाओं जैसा होगा। बिल्कुल क्लासिक और नजाकत से भरा हुआ।

    इसमें खुलेपन की गुंजाइश काफी है। इसलिए फिल्म में कई बोल्ड सीन होंगे। दूसरी ओर जानकारों की राय कोएना के बयान से अलग है। उनके मुताबिक, कोएना की यह कवायद सनी लियोन को टक्कर देने की है। उन्हें लगता है कि इन दिनों बोल्ड फिल्मों का दौर है। इस तरह के कदमों का फायदा उन्हें हिंदी फिल्मों में भी मिलेगा और शायद कोई निर्माता उन्हें अपनी फिल्म ऑफर कर देगा..।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर