Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनी लियोन के टॉपलेस फोटो ने मचाई भगदड़, एफआइआर दर्ज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 05:50 PM (IST)

    सनी लियोन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'एक पहेली लीला' की प्रमोशन में जुटी हुई हैं। फिल्‍म की प्रमोशन के लिए रविवार को सनी ने मुंबई से वड़ोदरा के लिए उड़ान भरी और सूरत पहुंचीं। यहां भीड़ इकट्ठा करने के लिए सनी के टॉपलेस फोटो बांट दिए गए, जिससे माहौल

    मुंबई। रविवार को सनी लियोन सूरत में थीं। अपनी अगली फिल्म 'एक पहेली लीला' के प्रमोशन के लिए। देश के डायमंड हब में हुए इस इवेंट में भीड़ के उत्साह के चक्कर में अव्यवस्था फैल गई।

    ट्विटर पर बिग बी की बादशाहत, शाहरुख-सलमान सब पीछे छूटे

    अंतिम समय में आयोजकों को प्रोग्राम का वेन्यू ही बदलना पड़ा। वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर सनी लियोन के खिलाफ एफआआर दर्ज कर दी।

    श्रुति हासन को नहीं भेजा गया है कोई कानूनी नोटिस!

    सूत्र ने बताया, 'सनी ने मुंबई से वड़ोदरा के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद सड़क मार्ग से सूरत पहुंचीं। आयोजकों ने अंतिम दौर में वेन्यू को बदलकर दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया।' सनी के साथ उनके पति डेनियल वेबर के अलावा को-स्टार जय भानुशाली और फिल्म निर्देशक बॉबी खान भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद, हेमा बनने वाले हैं नाना-नानी

    वहीं, एक स्थानीय नागरिक ने सनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी, क्योंकि इवेंट में लोगों को इकट्ठा करने के लिए सनी के टॉपलेस फोटो वितरित किए गए थे, जो कि गलत है। यह फोटो पिछले साल अप्रैल में भी वायरल हुए थे।