ट्विटर पर बिग बी की बादशाहत, शाहरुख-सलमान सब पीछे छूटे
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया। अब वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड हस्ती बन गए हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ हो गई
मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया। अब वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड हस्ती बन गए हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ हो गई। 72 साल के अभिनेता इस समय काइरो गए हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या के लिहाज से बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। प्रशंसकों की संख्या के लिहाज से उनके बाद शाहरुख खान (1.2 करोड़), आमिर खान (1.19 करोड़), सलमान खान (1.12 करोड़) और प्रियंका चोपड़ा (93 लाख) आते हैं।
अमिताभ ने इसे लेकर ट्वीट किया कि ट्विटर पर 1.4 करोड़ प्रशंसक, फेसबुक पर 2 करोड़, ब्लॉग पर 30 लाख..लगभग 4 करोड़ ..बडूम्बा। सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले अभिनेता अक्सर अपनी निजी एवं पेशेवर जिदंगी के क्षण प्रशंसकों से साझा करते रहते हैं। वह अब तक 39,700 ट्वीट कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।