Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पीकू' का ट्रेलर लॉन्च, कास्ट के बीच है जबरदस्त कैमिस्ट्री

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Mar 2015 10:31 AM (IST)

    शूजीत सरकार की अगली फिल्म 'पीकू' में काम कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को फिल्म की पूरी कास्ट दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में दीपिका पीकू नाम की एक लड़की बनी हैं, जो एक डॉक्टर है और अपने बुजुर्ग

    मुंबई। शूजीत सरकार की अगली फिल्म 'पीकू' में काम कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को फिल्म की पूरी कास्ट दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया।

    सोशल मीडिया पर छा गए अनुष्का के दस देवर!

    इस ट्रेलर में दीपिका पीकू नाम की एक लड़की बनी हैं, जो एक डॉक्टर है और अपने बुजुर्ग पिता की जिम्मेदारी संभाले है, जिसे बिग बी निभा रहे हैं। ट्रेलर में इरफान बिग बी को 90 साल का बच्चा कहते दिखते हैं। बिग बी का पेट ट्रेलर में जगह-जगह आपको हंसने पर मजबूर कर देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इन तीन किरदारों के आसपास ही घूमती है जो दिल्ली से कोलकाता के रोड ट्रिप पर निकला है।

    जानें, आमिर खान ने क्यों सरेआम कमल हासन से मांगी माफी!

    ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ ने कहा, 'शूजीत और मैं लंबे समय से साथ हैं और हमने साथ में कैंपेन किए हैं। उन्होंने मेरे साथ एक फिल्म की थी जो अभी तक रिलीज नहीं हुई लेकिन वो अलग कहानी है। उन्होंने कहा था कि वो एक फिल्म करना चाहते हैं और मैंने हां कर दिया। हमारे पास दीपिका और इरफान थे और इस फिल्म में काम करना वाकई खुशी की बात थी।'

    फिल्म में अमिताभ की बेटी का रोल कर रही दीपिका ने कहा कि उन्होंने फिल्म के पहले सीन की नरेशन सुनते ही फिल्म के लिए हां कह दी। दीपिका ने कहा, 'शूजीत जब पहली बार मुझे मिले थे, मुझे याद है कि मैंने पहला सीन सुनते ही फिल्म के लिए हां कर दी थी। मेरे लिए पीकू एक ऐसा किरदार है जिससे मैं काफी जुड़ी हुई हूं। अक्सर महिलाएं बहुत सारे काम एक साथ करती हैं तो मुझे लगता है कि सभी महिलाएं इससे जुड़ाव महसूस करेंगी।'

    फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है और ये 8 मई को रिलीज होगी।

    वरुण धवन ने मैच देखने के लिए फटाफट खत्म कर डाली शूटिंग