आमिर खान ने गलती के लिए कमल हासन से सरेआम मांगी माफी
फिक्की फ्रेम्स 2015 में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर कमल हासन से माफी मांग कर सभी को हैरान कर डाला! दअरसल, 2013 में जब कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' पर बैन लगाया गया था, तब आमिर खान ने उनका साथ नहीं दिया था
मुंबई। फिक्की फ्रेम्स 2015 में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर कमल हासन से माफी मांग कर सभी को हैरान कर डाला!
आमिर को मंजूर नहीं फिल्मों पर पाबंदी
दअरसल, 2013 में जब कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' पर बैन लगाया गया था, तब आमिर खान ने उनका साथ नहीं दिया था और उन्हें इस बात का काफी दुख है। इसलिए जब वह इस कार्यक्रम में कमल हासन से मिले तो उनसे माफी मांगने का मौका नहीं चूका।
सोशल मीडिया पर छा गए अनुष्का के दस देवर!
आमिर ने कहा, 'कमल हासन, मैं उस वक्त आपका साथ नहीं देने के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जब 2013 में आपकी फिल्म 'विश्वरूपम' पर बैन लगाया गया था। मैं उस वक्त अपने काम में खोया हुआ था और मुझे इस बात का अहसास भी नहीं हुआ था, मगर मेरे ख्याल से इस तरह के मामलों में हम सभी फिल्मकारों को एक दूसरे के साथ खड़े होना चाहिए।'
वरुण धवन ने मैच देखने के लिए फटाफट खत्म कर डाली शूटिंग
आमिर इस मौके पर सेंसर बोर्ड पर तीखा प्रहार करने से भी नहीं चूके। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह मीडिया या फिल्मों में किसी भी प्रकार के प्रतिबंध के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बने पहलाज निहलानी ने वर्ष 2003 के एक आदेश के आधार पर बांबे सहित 28 शब्दों की एक सूची जारी की है। सूची के इन शब्दों का किसी भी फिल्म या डाक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।