Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतू सिंह ने उड़ाया करवा चौथ का मज़ाक़, मिला ज़ोरदार जवाब!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 04:08 PM (IST)

    रणबीर भले ही एक्टर हो सकते हैं, लेकिन एक हिंदुस्तानी औरत अपने पति को हैंडसम और लकी मानती है। नीतू से इस मज़ाक़ को लेकर माफ़ी मांगने की बात भी कही गई है।

    मुंबई। ऋषि कपूर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ऐसे ट्वीट करते रहते हैं, जो विवादित हो जाते हैं। अब उनकी बेटर हाफ़ नीतू सिंह भी अपने पति को फॉलो करती नज़र आ रही हैं। नीतू ने करवा चौथ से जुड़ा एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसको लेकर उनकी काफी खिंचाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवा चौथ को लेकर तमान जोक्स सोशल मीडिया में चल रहे हैं। इनमें से एक जोक नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें एक इंडियन वुमन छलनी में से अपने पति को देख रही है, जैसा कि करवा चौथ का रिचुअल होता है, लेकिन छलनी में रणबीर कपूर का फेस बना दिया गया है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि करवा चौथ का व्रत रखने वाली औरत के तसव्वुर में रणबीर हैं। नीतू के मीम को काफी लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया है और लाइक किया है, मगर कुछ लोगों को करवा चौथ का मज़ाक़ उड़ाना पसंद नहीं आया। उन्होंने इसको लेकर नीतू को ज़ोरदार जवाब दिया है।

    ऐ दिल है मुश्किल... ऋषि कपूर ने वैष्णो देवी से मांगी ये मुराद!

    😜😂

    A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

    एक फॉलोअर ने लिखा है कि रणबीर भले ही एक्टर हो सकते हैं, लेकिन एक हिंदुस्तानी औरत अपने पति को हैंडसम और लकी मानती है। नीतू से इस मज़ाक़ को लेकर माफ़ी मांगने की बात भी कही गई है। एक और फॉलोअर ने नीतू से पूछा लिया कि आपको पता है करवा चौथ कब होता है।

    कारों के दुश्मन रोहित शेट्टी ने इस बार उड़ाई सोनाक्षी सिन्हा की कार