Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लड़की के प्रेम ने बना दिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी को असल में हीरो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 04:07 PM (IST)

    गांव की गलियों में अक्‍सर आपने चोरी-छिपे प्रेम को पनपते देखा हो। शांत और शर्मीले स्‍वभाव के नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी हो गया।

    नई दिल्ली, प्रतिभा गुप्ता। ना रूप-रंग ना हैसियत और ना ही बातूनी, फिर ऐसे किसी लड़के की कोई प्रेम कहानी भी होगी भला...नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अतीत को देखते हुए ज्यादातर लोगों के ऐसे ही ख्याल होंगे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था और पिता एक गरीब किसान थे। मगर प्रेम का इन बातों से क्या लेना-देना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने अपनी पत्नी को भी कभी नहीं किया किस

    बुढ़ाना की गलियों में हुआ था प्रेम

    बुढ़ाना की गलियों में नवाजुद्दीन को भी प्रेम हो गया, मगर अफसोस यह एकतरफा निकला। वैसेे ऐसा प्रेम हर गांव की गली-मोहल्लों में देखने को मिल जाता है, हो सकता है आपको भी हुआ हो। तो चलिए बातों को ज्यादा ना घुमाते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं और नवाजुद्दीन के बर्थडे पर उनकी इस छोटी मगर दिलचस्प प्रेम कहानी से आपको रूबरू कराते हैं।

    अरबाज और मलाइका के रिश्ते में आया चौंकाने वाला मोड़

    टीवी देखने किसी के घर जाती थी लड़की

    नवाजुद्दीन शुरुआत से ही शांत और शर्मीले स्वभाव के थे, मगर मन ही मन वो अपनी गांव की एक लड़की को ही दिल दे बैठे। वो लड़की उनके घर के बगल में ही रहती थी और नवाजुद्दीन को बहुत पसंद थी। उनकी नजरें हमेशा उस लड़की को ढूंढती रहती थी, मगर वो कम ही घर से बाहर निकलती थी। हां, एक वजह थी, जिसके लिए वो घर से अक्सर निकलती थी। पहले के जमाने में हर किसी के घर में टीवी नहीं होती थी। वो लड़की भी किसी घर में टीवी देखने जाती थी और इसी समय अकेली होती थी।

    रणदीप हुडा ने किया खुलासा, उनकी बहन किस डर से नहीं आई फिल्मों में

    रास्ता रोक जब दिखाई एक दिन हिम्मत

    चल रहेे इस सिलसिले के दौरान ही नवाजुद्दीन ने एक दिन हिम्मत दिखाई और उस लड़की का रास्ता रोकते हुए एक आशिक के अंदाज में पूछ डाला, 'टीवी में क्या रखा है, हमसे बातें कर लो।' इस पर उस लड़की ने तपाक से कह दिया, 'टीवी देखना ज्यादा जरूरी है'। अब उस वक्त नवाजुद्दीन का क्या हाल हुआ होगा, इसका आप बखूबी अंदाजा लगा सकतेे हैं। उस लड़की की बात नवाजुद्दीन के दिल पर लग गई, वो तो बोलकर आगे बढ़ गई मगर उन्होंने पीछे से ही चिल्लाते हुए बोला, 'तुमसे वादा करता हूं, एक दिन टीवी पर आकर दिखाऊंगा।'

    परिणीति चोपड़ा से भिड़ गए शाहरुख के बेटे अबराम, ये वीडियो हुआ वायरल

    सालों बाद फोन पर मिली निकाह होने की खबर

    और लंबे संघर्ष के बाद वो दिन आ ही गया, जब नवाजुद्दीन को टीवी पर आने का मौका मिल गया। सालों बाद वादा पूरा होने पर नवाजुद्दीन ने अपने एक दोस्त को फोन मिलाया और कहा, 'यार उस लड़की को बोल कि मैं टीवी पर आ रहा हूं।' मगर उनके दोस्त ने जैसे ही बताया कि उसका तो निकाह हो गया तो वहीं इस प्रेम कहानी का अंत हो गया। हां, इतना जरूर कहेंगे इस असफल प्रेम कहानी का बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आया।

    अनिल कपूर की बेटी भी ब्वॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी