Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा से भिड़ गए शाहरुख के बेटे अबराम, ये वीडियो हुआ वायरल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 05:22 PM (IST)

    कोलकाता के ईडन गार्डेन में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम मैच देखने आईं परिणीति चोपड़ा से भिड़ पड़े और उनकेे साथ तलवारबाजी करने लगे। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लगता है पॉपुलैरिटी के मामले में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम आगे चलकर उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे। अभी से इसके आसार दिखने लगे हैं। किसी न किसी वजह से वो अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं और अब वो बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से लड़ते दिखे हैं, वो भी तलवार से। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। 'आई एम अबराम खान' नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसेे शेयर किया है, जो आपके सामने रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos : गोवा बीच पर हॉट एंड सेक्सी 'नागिन'

    @iamsrk @gaurikhan Omg 😍 look at this AbRam with Parineeti @parineetichopra at Eden Garden He fights with Parineeti 😄😄😂 #tagsforlikes #srk #shahrukhkhan #abramkhan #aryankhan #gaurikhan #suhanakhan #bollywood #actor #child #boy #princekhan #lilabram #bollywoodfilme #igers #picoftheday #food #instadaily #instafollow #followme

    A video posted by AbRam khan (@iamabramkhan) on

    'नीरजा' के सनकी टेररिस्ट से हुआ कल्कि कोचलिन को प्यार?

    यह उस वक्त की घटना है जब परिणीति कोलकाता के ईडन गार्डेन में शाहरुख खान की टीम का मैच देखने पहुंची थीं। तभी उनकी मुलाकात उनके छोटे बेटे अबराम से हो गई और फिर जो हुआ वो तो आप इस वीडियो में देख ही चुके होंगे। दोनों के बीच जो तलवारबाजी शुरू हुई, वो रुकने का नाम नहीं ली। अबराम पूरी ताकत से परिणीति के वार का जवाब वार से देते नजर आए और इस पूरी लड़ाई का किसी ने वीडियो भी बना लिया। खैर, ये सब मजाक-मजाक में चल रहा था और अबराम व परिणीति ने एक साथ खूब एंज्वॉय किया।

    कास्टिंग काउच के कारण रणदीप हुडा की बहन नहीं आईं फिल्म इंडस्ट्री में