Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर की बेटी भी ब्‍वॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 07:27 AM (IST)

    अभिनेता अनिल कपूर की दो बेटियां हैं सोनम और रिया। दोनों ही काफी टैलेंटेड व कामयाब हैं और अब एक ने इस साल शादी करने का फैसला कर लिया है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड से शादी की एक और खबर सामने आ रही है। बात कर रहे हैं अनिल कपूर की बेटी की शादी की, मगर कहीं आप सोनम कपूर तो नहीं समझ रहे, क्योंकि हम यहां उनकी नहीं बल्कि उनकी बहन रिया कपूर की बात कर रहे हैं, जो मशहूर स्टाइलिस्ट हैं और सोनम को 'फैशन आइकन' बनाने में उनका ही हाथ है। मगर ये अलग बात है कि वो खुद को हमेशा लो प्रोफाइल ही रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज और मलाइका के रिश्ते में आया चौंकाने वाला मोड़

    रिया करने जा रही हैं शादी, ब्यॉयफ्रेंड हैं करण बूलानी

    खैर, खबर ये हैै कि रिया इस साल दिसंबर में शादी करने जा रही हैं और वो भी अपने लॉन्ग-टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से। जी हां, 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया फिल्म 'आयशा' के दौरान से ही करण को डेट कर रही हैं। रिया एक प्रोड्यूसर भी हैं और 'आयशा' उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म थी, जिसमें सोनम लीड रोल में थीं। रिया के ब्वॉयफ्रेंड करण नवोदित डायरेक्टर हैं।

    रणदीप हुडा ने बताया, इस डर के कारण बहन नहीं बन सकीं अभिनेत्री

    परिणीति चोपड़ा से भिड़ गए शाहरुख के बेटे अबराम, ये वीडियो हुआ वायरल

    दोनों के पैरेंट्स ने मिलकर तय किया सब कुछ

    रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में करण के माता-पिता रिया के माता-पिता यानि अनिल कपूर व सुनीता कपूर से मिलने दिल्ली से मुंबई पहुंचे और दोनों की शादी को लेकर सब कुछ तय कर दिया। वैसे रिया के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी प्रोडक्शन तले फिलहाल दो फिल्में बनने की चर्चा है। इनमें एक 'बैटल फॉर बिट्टोरा' और दूसरी फिल्म सोनम व स्वरा भास्कर के साथ की है।

    'नीरजा' के सनकी आतंकवादी से कल्कि कोचलिन को हुआ प्यार