Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शादी पर उठ रहे सवालों पर बोलीं मोनालिसा, फेक नहीं हमारी शादी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 04:23 PM (IST)

    इससे पहले अली और सारा की भी शादी घर के अंदर हुई थी। बाहर आने के बाद वो ज़्यादा नहीं चली। वीकेंड का वार में करण जौहर को भी ये गॉसिप करते देखा गया, कि मोना की शादी टिक नहीं पायेगी।

    Hero Image
    Exclusive: शादी पर उठ रहे सवालों पर बोलीं मोनालिसा, फेक नहीं हमारी शादी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मोनालिसा बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं और अब वो इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उनकी शादी-शुदा ज़िंदगी की नयी शुरुआत होने जा रही हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में हुई शादी कितना लंबा चलेगी, इसको लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। हालांकि मोना इन बातों से इत्तेफ़ाक नहीं रखतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की शादी उनकी लाइफ़ का यादगार लम्हा है। बिग बॉस के घर में यह पहली बार नहीं है, जब किसी जोड़े की शादी हुई हो। इससे पहले अली और सारा की भी शादी घर के अंदर हुई थी, लेकिन बाहर आने के बाद वो ज़्यादा नहीं चली। वीकेंड का वार में करण जौहर को भी ये गॉसिप करते देखा गया। करण ने कहा था- क्या फेक शादी की उसने, इसका कभी अलविदा ना कहना होने वाला है।हालांकि लेकिन मोना यह बात बिल्कुल साफ़ कर देना चाहती हैं कि उनकी शादी फेक नहीं है।

    इसे भी पढ़ें- तलाक़ के बाद एक बार फिर रितिक के क़रीब आईं सुज़ैन, देखें तस्वीर

    हमने जब उनसे यह जानने की कोशिश की कि क्या वह इस शादी के लंबे अर्से तक चलने की उम्मीद करती हैं। मोना का कहना है कि वो विक्रांत को 9 साल से जानती हैं और उनके परिवार वाले काफी दिनों से उन पर दबाव बना रहे थे कि शादी करें। लेकिन हम शादी नहीं कर पा रहे थे। यही वजह है कि जब बिग बॉस की तरफ से यह मौका हमें मिला तो हम तुरंत तैयार हो गए और मोना ने यह भी कहा कि बाकियों का नहीं पता, मेरी शादी टिकेगी यह भरोसा है।

    इसे भी पढ़ें- रामदेव के योग के बाद द कपिल शर्मा शो में जैकी चेन का कुंग-फू योगा

    यह पूछे जाने पर कि उनके दोनों दोस्तों को लगता है कि विक्रांत बहुत डोमिनेटिंग हैं। मोना इस बात पर भी कहती हैं कि इसमें हर्ज़ ही क्या है। मर्दों को तो थोड़ा डोमिनेटिंग होना ही चाहिए और मेरे पति को यह बात पता है कि मैं थोड़ी मस्तीखोर हूं। मस्ती अधिक करती हूं। लाइफ को सीरियसली नहीं लेती हूं। इसलिए वो मुझे हमेशा समझाते रहते हैं।

    इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका और दीपिका का गोल्डन कनेक्शन

    शो में मनु-मनवीर को ये डिस्कस करते हुए देखा गया था कि विक्रांत मेनिपुलेटिव हैं और इसको लेकर उन्होंने मोना को आगाह भी किया। इस बारे में मोना ने कहा कि विक्रांत का मेनिपुलेटिव होना गलत नहीं है और मुझे इसमें कोई हर्ज़ नहीं दिखता। मोना ने यह भी बताया कि विक्रांत ही उनके सारे अकाउंट्स भी देखते हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं।

    इसे भी पढ़ें- रईस और काबिल के बीच तय है टक्कर, लेकिन दंगल अभी भी रेस में

    ऐसे में उन्हें विक्रांत पर पूरा भरोसा है और एक शो के कारण उनके रिश्ते बदल नहीं जायेंगे। लेकिन साथ ही मोना आने यह भी कहा कि मनु मनवीर उनकी सबसे ज्यादा फ़िक्र करते हैं इसलिए उनके मन में ऐसी बात आयी।