Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रईस और क़ाबिल के बीच तय है टक्कर, लेकिन दंगल भी नहीं अभी रेस से बाहर

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 10:59 AM (IST)

    25 जनवरी को 'रईस' और 'काबिल' रिलीज़ होने के बाद ही संभवतः दंगल की कमाई पर असर पड़े। लेकिन, यह भी तय है कि कुछ सिनेमा हॉल में दंगल तब भी चलती रहेगी।

    रईस और क़ाबिल के बीच तय है टक्कर, लेकिन दंगल भी नहीं अभी रेस से बाहर

    मुंबई। शाह रुख़ ख़ान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' एक ही दिन रिलीज़ हो रही है। 25 जनवरी को रिलीज हो रही इन दोनों फ़िल्मों के क्लैश की हर तरफ चर्चा है। लेकिन, इस बीच मजे की बात यह भी है कि 'दंगल अभी तक मैदान में टिकी हुई है और 25 जनवरी के बाद भी दंगल के शो के टिकट की अडवांस बुकिंग ज़ारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट कह रहे हैं कि 'रईस' और 'काबिल' के एक साथ आने से बॉक्स ऑफिस के बिजनेस पर असर पड़ेगा। लेकिन, आमिर ख़ान की दंगल की बात कोई नहीं कर रहा, जो लगातार कमाई पर कमाई करती जा रही है और यक़ीनन 'क़ाबिल' और 'रईस' के दौरान भी परदे पर टिकी रहने वाली है। 'दंगल' का कमाल यह है कि यह फ़िल्म अपने पांचवे हफ्ते में भी करोड़ों की कमाई कर रही है। दंगल अब तक लगभग 375 करोड़ की कमाई कर चुकी है और इस शनिवार भी फ़िल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। बता दें, सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि फॉरेन में भी दंगल ज़बरदस्त कमाई कर रही है।

    इसे भी पढ़ें: रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से जायेंगे मुंबई से दिल्ली

    25 जनवरी को 'रईस' और 'काबिल' रिलीज़ होने के बाद ही संभवतः दंगल की कमाई पर असर पड़े। लेकिन, यह भी तय है कि कुछ सिनेमा हॉल में दंगल तब भी चलती रहेगी। इसलिए क़ाबिल और रईस को थोडा ही सही पर दंगल भी टक्कर देती दिखाई दे रही है।