Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से जायेंगे मुंबई से दिल्ली

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 08:20 AM (IST)

    हाल ही में किंग ख़ान ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पुरे किये और इन 25 सालों में शायद ही उन्होंने ट्रेन का सफर किया हो।

    रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से जायेंगे मुंबई से दिल्ली

    मुंबई। आम तौर पर अपनी फ़िल्मों के प्रचार के लिए स्टार्स हवाई सफर किया करते हैं। हवा में उड़ते हुए ही एक शहर से दूसरे शहर तक तमाम इवेंट का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में ख़बर आयी है कि शाह रूख़ ख़ान अपनी फ़िल्म रईस का प्रचार करने प्लेन से नहीं बल्कि रेल से दिल्ली जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे-जैसे फ़िल्म रिलीज होने की तारीख नजदीक आती है, फ़िल्म से जुड़े स्टार्स का एक-एक पल कीमती हो जाता है। समय कम और इवेंट ज़्यादा होते हैं। ऐसे में शाह रूख़ ख़ान लीक से हटकर अपने फ़िल्म को प्रमोट करने वाले हैं। हवाई अड्डे से प्लेन के बजाय रेलवे स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं शाह रुख़ और वो भी अपनी फ़िल्म रईस के लिए। गौरतलब है कि फ़िल्म में रईस ख़ान का किरदार काफी ज़मीनी और आम है तो उसी किरदार को एक आयाम देते हुए शाह रूख़ का यह रेल सफर काफी स्पेशल है। शाह रुख़ ने इस बाबत ट्वीट भी किया है-

    'बाहुबली: The Conclusion' में ही ख़त्म नहीं होगी कहानी, बाक़ी है 'बाहुबली: Before The Beginning'

    हाल ही में किंग ख़ान ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पुरे किये और इन 25 सालों में शायद ही उन्होंने ट्रेन का सफर किया हो। इस लिहाज से भी यह यात्रा खास है। न सिर्फ शाह रुख़ ख़ान बल्कि रईस की पूरी टीम चाहे निर्माता रितेश सिधवानी हों या निर्देशक राहुल ढोलकिया ये सब लम्बे अरसे के बाद ट्रेन यात्रा करने वाले हैं और इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।

    इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने भी की अब्बास मस्तान की नई फ़िल्म मशीन के पोस्टर की तारीफ़

    शाह रुख़ और रईस की पूरी टीम सोमवार 23 जनवरी सोमवार को अगस्त क्रांति से सफर करने वाले हैं जो मुंबई सेन्ट्रल से शाम 5 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10:55 में हज़रत निजामुद्दीन, दिल्ली पहुंचेंगी।