Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदेव के योग के बाद The Kapil Sharma Show में जैकी चेन का 'कुंग-फू योगा'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:21 PM (IST)

    जैकी पहले मीडिया से अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में रू-ब-रू होंगे और इसके बाद वो कपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग करने वाले हैं।

    रामदेव के योग के बाद The Kapil Sharma Show में जैकी चेन का 'कुंग-फू योगा'

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हाल ही में आपने योग गुरु बाबा रामदेव को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में योग करते हुए देखा होगा। अगले वीकेंड पर आप कपिल के शो में कुंग-फू योगा होते हुए देखेंगे, क्योंकि कपिल के शो में स्पेशल गेस्ट बनने वाले हैं हॉलीवुड के वेटरन एक्टर जैकी चेन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंग-फू योगा का प्रमोट करने लिए जैकी चेन आज (सोमवार) सुबह भारत पहुंचे। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के हल्क सोनू सूद बेहद अहम रोल में दिखाई देंगे। फ़िल्म की कहानी भी इंडिया में ही सेट है। जैकी चेन कपिल के शो में जाने वाले हैं, इसका खुलासा ख़ुद कपिल ने किया है। कपिल ने ट्वीटर पर बस इतना लिखा है- Oh my god... Jackie Chan on TKSS.

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ नहीं तो क्या, गौरी के साथ रईस को प्रमोट कर रही हैं माहिरा ख़ान

    सूत्रों के मुताबिक़, जैकी पहलेकपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग करने वाले हैं। इसके बाद मीडिया से अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में रू-ब-रू होंगे। इस स्पेशल एपिसोड की कपिल की पूरी टीम खास तैयारी कर रही है। खबर है कि मार्शल आर्ट्स को ध्यान में रखते हुए कई गैग्स लिखे जा रहे हैं। डॉक्टर गुलाटी के लिए खास तौर से मजेदार सेगमेंट तैयार किये गए हैं। कपिल इस बात से बहुत उत्साहित हैं। चूंकि यह पहली बार होगा जब जैकी शो के हिस्सा बनेंगे।

    इसे भी पढ़ें- छोटे भाई ईशान के डेब्यू पर शाहिद कपूर ने लगाई मुहर

    27 जनवरी को रिलीज़ हो रही कुंग फू योगा में दिशा पटनी और अमायरा दस्तूर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। फ़िल्म में जैकी बॉलीवुड बीट्स पर थिरकते दिखाई देंगे, जिन्हें फरहा ख़ान ने कॉरियोग्राफ किया है।