छोटे भाई ईशान के डेब्यू पर शाहिद कपूर ने लगाई मुहर
ईशान का डेब्यू स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर या सैराट के रीमेक से होने की ख़बरें आती रही हैं, पर लगता है कि ईशान अपनी पहली फ़िल्म में कुछ डिफ़रेंट करना चाहते हैं।
मुंबई। शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर इंटरनेशनल फ़िल्ममेकर माजिद मजीदी की फ़िल्म फ़्लोटिंग गार्डन से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं, ये ख़बर तो हम आपको पहले ही दे चुके हैं। अब इस ख़बर की पुष्टि ख़ुद शाहिद कपूर ने कर दी है।
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर ईशान के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो ईशान पर अपना प्यार न्यौछावर करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा है- This one ready to fly. Make us proud. इस फ़िल्म में लीड रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं और ईशान उनके भाई के रोल में हैं। वैसे ये भी दिलचस्प बात है कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती में शाहिद राजा रावल रतन सिंह के रोल में हैं, जो पद्मावती (दीपिका पादुकोण) के पति हैं।पद्मावती में शाहिद और दीपिका पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं, वहीं उनके भाई ईशान भी पहली बार दीपिका के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे, वो भी भाई बनकर।
इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ नहीं, गौरी ख़ान के साथ रईस को प्रमोट कर रही हैं माहिरा
ख़बरों के मुताबिक़ ईशान आज फ्लोटिंग गार्डंस की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। ईशान का डेब्यू स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर या सैराट के रीमेक से होने की ख़बरें आती रही हैं, पर लगता है कि ईशान अपनी पहली फ़िल्म में कुछ डिफ़रेंट करना चाहते हैं। बताते चलें, ईशान शाहिद की मॉम नीलिमा अज़ीम और जगदीश खट्टर के बेटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।