Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ नहीं, गौरी ख़ान के साथ Raees को प्रमोट कर रही हैं माहिरा ख़ान

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 11:05 AM (IST)

    करण जौहर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल को फ़वाद ख़ान के सींस कम करने के बाद रिलीज़ होने दिया गया था। मुंबई में MNS ने पाकिस्तानी कलाकारों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था।

    शाह रूख़ नहीं, गौरी ख़ान के साथ Raees को प्रमोट कर रही हैं माहिरा ख़ान

    मुंबई। माहिरा ख़ान शाह रूख़ ख़ान के साथ 'रईस' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अफ़सोस अभी भी है, कि उन्हें इंडिया आकर फ़िल्म को प्रमोट करने का चांस नहीं मिला। मगर, इंडिया से बाहर दुबई में माहिरा रईस के प्रमोशंस में जुट गई हैं और गुज़रे वीकेंड में उन्होंने मीडिया को इंटरव्यूज़ दिए। रिपोर्ट्स कहती हैं कि फ़िल्म की प्रोड्यूसर गौरी ख़ान भी वहां थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहिरा ख़ान फ़िल्म में शाह रूख़ की माशूक़ा के रोल में हैं। किंग ख़ान के साथ डेब्यू करने के मायने माहिरा भी अच्छे से जानती हैं। शायद यही वजह है कि वो फ़िल्म का प्रमोशन नहीं कर पाने पर अफ़सोस जता रही हैं। माहिरा ने पाकिस्तान के एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में कहा है- ''मुझे बुरा लगा है। जब आप किसी प्रोजेक्ट में अपनी ताक़त लगा देते हो और मेहनत करते हो, तो आप उसके नतीजे देखना चाहते हो।'' माहिरा शाह रूख़ की फ़िल्म रईस को स्पेशल मानती हैं और कहती हैं- ''मैं अपने सभी प्रोजेक्ट्स में उनकी ही शिद्दत से काम करती हूं, लेकिन रईस मेरे लिए स्पेशल है।''

    इसे भी पढ़ें- बादशाह हैं शाह रुख़, मगर घर में चलती है इनकी हुकूमत

    इंडिया में बैन होने के बाद इस स्पेशल फ़िल्म के लिए माहिरा दुबई में इंटरव्यूज़ दे रही हैं। इसका खुलासा एक ट्वीटर एकाउंट से हुआ है। सादिक़ सलीम नाम के ट्वीटर एकाउंट पर माहिरा के इंटरव्यूज़ की कुछ डिटेल्स दी गई हैं।

    बताते चलें कि उरी अटैक के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी थी। इसी के तहत करण जौहर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल को फ़वाद ख़ान के सींस कम करने के बाद रिलीज़ होने दिया गया था। मुंबई में MNS ने पाकिस्तानी कलाकारों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था। पार्टी ने इसी शर्त पर रईस को प्रमोट करने की इजाज़त दी, कि माहिरा प्रमोशन के लिए यहां नहीं आएंगी। कोई कंट्रोवर्सी ना हो, इसके लिए दुबई के इंटरव्यूज़ के दौरान काफी एहतियात बरती गई।

    इसे भी पढ़ें- शाह रुख़ के साथ अपनी इस अफ़वाह को सच होते देखना चाहती हैं वाणी

    ट्वीट में दावा ये भी किया गया कि गौरी ख़ान ख़ुद दुबई में प्रमोशन के दौरानन मौजूद रही। रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।