Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बादशाह हैं शाह रूख़, मगर घर में चलती है इनकी हुकूमत

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 06:24 PM (IST)

    सलमान की वजह से शाह रुख़ इस केमियो को करने के लिए तैयार तो हुए ही हैं, साथ ही इसके पीछे बेगम गौरी ख़ान का भी एक ख़ास कनेक्शन है।

    Exclusive: बादशाह हैं शाह रूख़, मगर घर में चलती है इनकी हुकूमत

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रुख़ ख़ान ने सलमान ख़ान की फ़िल्म ट्यूबलाइट में एक छोटा सा किरदार निभाया है और इसकी वजह अगर आपको यह लग रहा है कि उन्होंने सिर्फ सलमान की दोस्ती की वजह से यह फ़िल्म की है तो हम आपके लिए एक दिलचस्प खुलासा करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सलमान की वजह से शाह रुख़ इस केमियो को करने के लिए तैयार तो हुए ही हैं, साथ ही इसके पीछे बेगम गौरी ख़ान का भी एक ख़ास कनेक्शन है। खुद शाह रुख़ ने इस बात पर मुहर लगायी है कि वह कबीर ख़ान को कॉलेज के दिनों से जानते थे, लेकिन कबीर क़रीबी दोस्त गौरी के रहे हैं और गौरी और कबीर क्लासमेट्स थे। एक और ख़ास बात शाह रुख़ ने यह भी बताई है कि गौरी और कबीर कॉलेज के दिनों में काफी एक्टिंग किया करते थे। मसलन उनकी थिएटर में काफी दिलचस्पी थी और शाह रुख़ उन नाटकों को डायरेक्ट किया करते थे।

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ के साथ अपनी इस अफ़वाह को सच होते देखना चाहती हैं वाणी

    ज़ाहिर है कि शाह रुख़ के इस केमियो के पीछे सलमान नहीं, गौरी का भी गहरा कनेक्शन है। यही नहीं, शाह रुख़ ने यह भी स्वीकारा कि रईस को लेकर जब उन्हें पता चला था कि पठानी सूट पहनना है तो शाह रुख़ को पायजामा पहनना बहुत पसंद नहीं हैं। लेकिन गौरी ने ही शाह रुख़ से कहा कि यू हैव टू। तब जाकर शाह रुख़ तैयार हो गये थे।

    इसे भी पढ़ें- रईस हैं शाह रूख़, मगर घर में करने पड़ते हैं ऐसे काम, जानकर चौंक जाएंगे

    इन सारी बातों से यह स्पष्ट है कि शाह रुख़ गौरी की बातों को अपने निजी जीवन के साथ-साथ अपने काम में भी काफी तवज्जो देते हैं। और दें भी क्यों ना, गौरी उनकी फ़िल्मों की प्रोड्यूसर जो ठहरीं।