Exclusive: शाह रूख़ रईस हैं, मगर घर पर करना पड़ता है ऐसा काम, जानकर चौंक जाएंगे!
किंग ख़ान को सामान जमा करने की भी आदत है। जैसे कभी हां कभी ना की कैप और जोश वाली जैकेट उनके पास अब भी है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म का टाइटल रईस है और रियल लाइफ में उनका अंदाज़ भी रईस जैसा ही है, लेकिन जब ये रईस घर पर होता है, तो कुछ ऐसा काम करना पड़ता है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जायेंगे।
आप यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि बादशाह होकर भी वो कभी कभी अपने घर की सफाई खुद करते हैं। यह राज़ खुद शाह रूख़ ख़ान ने खोला है। शाह रूख़ ने अपनी बातचीत में स्वीकारा है- ''मुझे यूं तो घर पर रहने का वक़्त बहुत कम मिलता है, लेकिन मैं जब भी अपने घर पर रहता हूं, तो कभी-कभी मूड में आ जाता हूं और घर के स्टाफ से कहता हूं कि चलो आज घर साफ़ करते हैं। शाह रूख़ ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने स्टाफ के साथ मिल कर थर्ड फ्लोर की सफाई की है।''
इसे भी पढ़ें- जानिए रईस की लैला सनी लियोनी किस अंग का बीमा करवाना चाहती है
शाह रूख़ यह भी स्वीकारते हैं कि उन्हें कभी-कभी अपने रूम में खुद पोंछा लगाना भी पसंद है। किंग ख़ान को सामान जमा करने की भी आदत है। जैसे कभी हां कभी ना की कैप और जोश वाली जैकेट उनके पास अब भी है। रईस फ़िल्म से उन्होंने कुछ पठानी सूट मंगवाकर अपने पास रख लिए हैं। शाह रूख़ की फ़िल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।