Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शाह रूख़ रईस हैं, मगर घर पर करना पड़ता है ऐसा काम, जानकर चौंक जाएंगे!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 04:42 PM (IST)

    किंग ख़ान को सामान जमा करने की भी आदत है। जैसे कभी हां कभी ना की कैप और जोश वाली जैकेट उनके पास अब भी है।

    Exclusive: शाह रूख़ रईस हैं, मगर घर पर करना पड़ता है ऐसा काम, जानकर चौंक जाएंगे!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म का टाइटल रईस है और रियल लाइफ में उनका अंदाज़ भी रईस जैसा ही है, लेकिन जब ये रईस घर पर होता है, तो कुछ ऐसा काम करना पड़ता है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि बादशाह होकर भी वो कभी कभी अपने घर की सफाई खुद करते हैं। यह राज़ खुद शाह रूख़ ख़ान ने खोला है। शाह रूख़ ने अपनी बातचीत में स्वीकारा है- ''मुझे यूं तो घर पर रहने का वक़्त बहुत कम मिलता है, लेकिन मैं जब भी अपने घर पर रहता हूं, तो कभी-कभी मूड में आ जाता हूं और घर के स्टाफ से कहता हूं कि चलो आज घर साफ़ करते हैं। शाह रूख़ ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने स्टाफ के साथ मिल कर थर्ड फ्लोर की सफाई की है।''

    इसे भी पढ़ें- जानिए रईस की लैला सनी लियोनी किस अंग का बीमा करवाना चाहती है

    शाह रूख़ यह भी स्वीकारते हैं कि उन्हें कभी-कभी अपने रूम में खुद पोंछा लगाना भी पसंद है। किंग ख़ान को सामान जमा करने की भी आदत है। जैसे कभी हां कभी ना की कैप और जोश वाली जैकेट उनके पास अब भी है। रईस फ़िल्म से उन्होंने कुछ पठानी सूट मंगवाकर अपने पास रख लिए हैं। शाह रूख़ की फ़िल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी।