शाहरुख़ ख़ान के साथ अपनी इस अफ़वाह को सच होता देखना चाहती हैं वाणी कपूर
इन अफवाहों ने महीनों तक सुर्ख़ियां बटोरी, मगर वाणी तो इस अफ़वाह को सच में बदलना चाहती है!
मुंबई। पिछले साल शाहरुख़ ख़ान की फिल्म फैन के मेकिंग के दौरान यह ख़बर आई थी कि शुद्ध देसी रोमांस से अपना डेब्यू करने वाली वाणी कपूर इस फ़िल्म में SRK के साथ नज़र आएंगी मगर, जल्द ही यह ख़बर ग़लत साबित हो गई।
लेकिन, अफवाहों का ज़ोर यही नहीं रुका! आए दिन ख़बरों में SRK और वाणी की जोड़ी की बात आती गई। जब बेफिक्रे आई तब ज़रा इन अफवाहों ने चैन की सांस ली मगर एक बार फिर वाणी का नाम SRK से जोड़ा जा रहा है। आज भी कहीं ना कहीं आप पढेंगे कि वाणी शाहरुख़ के साथ फिल्म साइन कर रही हैं! पर क्या आप जानते है वाणी का इस बारे में क्या कहना है?
इसे भी पढ़ें- Exclusive: शाह रूख़ रईस हैं, मगर घर पर करना पड़ता है ऐसा काम, जानकर चौंक जाएंगे!
वाणी जब हाल ही में एक इवेंट पर मीडिया से मिली तो उनसे पूछा गया कि क्या वो सच में शाहरुख़ के साथ फ़िल्म कर रही हैं? इसके जवाब में वाणी ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह एक बेहतरीन अफ़वाह है और मुझे आशा है कि यह अफ़वाह सच में बदल जाए! अभी तक मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती, मैं इस फ़िल्म में नहीं हूं।"
इसे भी पढ़ें- Video : सनी लियोनी का यह वीडियो देख आप जरुर कहेंगे WOW
सही बात है, आखिर शाहरुख़ ख़ान के साथ कौन फ़िल्म नहीं करना चाहता? वैसे, SRK और वाणी की जोड़ी के बारे में आपका क्या ख़याल है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।