बॉली-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका और दीपिका का गोल्डन कनेक्शन
दीपिका या प्रियंका? आपको इस गोल्डन ऑउटफिट में कौन सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है?
मुंबई। फ़्लैशी गोल्डन को कैरी करना आसान नहीं है मगर, इसे हमारी बी-टाउन अभिनेत्रियां बड़े ही आसानी से कैरी करती है और दिखतीं है फ्लालेस!
अब जब हम गोल्डन ऑउटफिट की बात कर रहें हैं तो फ़िलहाल इसे पहना था बॉलीवुड से हॉलीवुड की उड़ान भरने वाली दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने! जहां दीपिका ने इसे अपनी फिल्म ट्रिपल एक्स के इंडियन प्रमोशन्स पर पहना वहीं प्रियंका इसे पहने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में रेड कारपेट पर नज़र आई!
इसे भी पढ़ें- न्यूड कलर ट्रेंडिंग: श्रीदेवी, दीपिका और अब सब्यसाची के ऑउटफिट में ख़ूबसूरत अदिति राव हैदरी
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इन दोनों के इस गोल्डन ऑउटफिट पर खूब चर्चाएं और तुलना हो रही है! मगर, देखा जाए तो इन ऑउटफिट में बहुत अन्तर है और इसे कैरी करने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों ने इसे बिल्कुल अलग तरीके से कैरी किया है!
नईम ख़ान के इस फ़्लैशी गाउन को दीपिका ने लगभग नो-मेकअप के साथ कैरी किया। लूज़ पोनीटेल और शार्पेन ऑय-लाइनर के अलावा दीपिका ने इस ऑउटफिट को बिना किसी ज्वेलरी के साथ पहना! लो डीप-नेक की वजह से यह ऑउटफिट हमें उनकी बॉडी पर ख़ास फिट नहीं लगा! और शायद दीपिका को अपनी हेयरस्टाइल पर भी कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए था जैसा की वो हर बार करती है!
इसे भी पढ़ें- छोटे भाई ईशान के डेब्यू पर शाहिद कपूर ने लगाई मुहर
दूसरी तरफ हैं गोल्डन गोल्ब अवार्ड्स में गोल्डन आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा! उह ला ला! प्रियंका भी किसी से कम नहीं है! राल्फ लॉरेन के इस फ्लोर लेंथ गाउन पर प्रियंका ने एक हल्का डायमंड नेकलेस पहना और डार्क लिप्स के साथ अपने मेकअप को उभार कर सामने लाया! दीपिका और प्रियंका की इस ड्रेस की तुलना आप कितनी भी कर लें मगर कहीं न कहीं फ्लौज़ निकल आतें हैं! दीपिका की ड्रेस की तुलना में प्रियंका के इस ऑउटफिट का नेक्क थोड़ा कम डीप है! वैसे प्रियंका को भी अपने हेयरस्टाइल को बदलना चाहिए था, है ना?
दीपिका या प्रियंका? आपको इस गोल्डन ऑउटफिट में कौन सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।