न्यूड कलर ट्रेंडिंग: श्रीदेवी, दीपिका और अब सब्यसाची के ऑउटफिट में ख़ूबसूरत अदिति राव हैदरी
जब न्यूड कलर सब्यसाची के साथ जुड़ जाए तो कमाल हो जाता है और इसका एक उदहारण हैं अदिति राव हैदरी की ये तस्वीरें!
मुंबई। फैशन की दुनिया आए दिन बदलती रहती है, कभी कुछ तो कभी कुछ, इस दुनिया में हलचल मची ही रहती है! रंगों की बात की जाए तो कभी-कभी एक रंग महीनो तक ट्रेंड करता है! और फ़िलहाल पिछले कुछ महीनों से ट्रेंड कर रहा है न्यूड कलर!
इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए इंडस्ट्री में सबसे सिंपल और क्यूट दिखने वाली अदिति राव हैदरी ने भी इस कलर को अपनाया! हाल ही में हैदराबाद में हुए एक इवेंट पर अदिति न्यूड कलर के इस ऑउटफिट में नज़र आई!
इसे भी पढ़ें- छोटे भाई ईशान के डेब्यू पर शाहिद कपूर ने लगाई मुहर
और जब न्यूड कलर सब्यसाची साथ जुड़ जाए तो कमाल हो जाता है! आपको बता दें कि अदिति ने इस इवेंट के लिए सब्यसाची का यह न्यूड कलर ऑउटफिट पहना! स्लीक हेयर्स और हलके मेकअप का श्री जाता है एल्टन फ़र्नान्डिस को! लॉन्ग फ्लोरल गाउन के साथ बेल्टेड दुपट्टे को अदिति ने बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ कैरी किया है, है न? यहां देखिये अदिति की कुछ और तस्वीरें -
यही नहीं इसके पहले सब्यसाची के इस न्यूड कलर को दीपिका पादुकोण और श्रीदेवी ने भी हाल ही में अपनाया था और दोनों ही अभिनेत्रियां इस ऑउटफिट में कहर ढा रही थीं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।