Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम बिन 2' से बेहद ख़फ़ा है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, वजह ही ऐसी है!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2016 10:40 AM (IST)

    मावरा ने इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म सनम तेरी क़सम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मावरा इंडिया-पाकिस्तान से जुड़े आतंकवाद के मसलों पर अपनी राय रखती रही हैं।

    Hero Image

    मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'तुम बिन 2' में पाकिस्तान का मज़ाक़ उड़ाने पर कड़ा एतराज़ जताया है। मावरा ने इसके लिए फ़िल्म की निंदा की है।

    अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'तुम बिन 2' यूं तो एक रोमांटिक फ़िल्म है, लेकिन इसको लेकर पाकिस्तानी एक्टर्स परेशान हो गए हैं। फ़िल्म के एक सीन में पाकिस्तान में आए दिन होने वाले धमाकों का मज़ाक़ उड़ाते हुए दिखाया गया है, जिस पर सहरद पार की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने आपत्ति ज़ाहिर करते हुए कहा है- ''कभी यहां बम कभी वहां बम कहना संवेदनहीनता है, अगर आप इससे होने वाले नुक़सान और दुख का ज़िक्र नहीं करते। ख़राब मज़ाक़।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐ दिल... के बाद इस इंटरनेशनल फ़िल्म में साथ आ रहे हैं शाह रूख़-रणबीर

    मावरा ने आगे कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और किसी फ़िल्म में इसका मज़ाक़ नहीं उड़ाना चाहिए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं किसी के साथ ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहती। बता दें कि मावरा ने इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म सनम तेरी क़सम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मावरा उन चंद पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जो इंडिया-पाकिस्तान से जुड़े आतंकवाद के मसलों पर अपनी राय रखती रही हैं।

    अनुभव की ज़िंदगी की मिठास बनीं तुम बिन की ये एक्ट्रेस

    मावरा पहली पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमलों की निंदा की थी। इन हमलों की वजह से करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ ख़तरे में पड़ गई थी क्योंकि देश में पाकिस्तान कलाकारों का विरोध किया जा रहा था। दलील ये दी जा रही थी कि पाकिस्तानी कलाकार अगर बॉलीवुड में पैसा कमाने आ सकते हैं, तो भारत में होने वाले आतंकवाद की निंदा क्यों नहीं कर सकते। हालांकि बाद में फ़वाद ख़ान और माहिरा ख़ान ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए दुनियाभर में होने वाली आतंकवादी घटनाओं की निंदा की थी।

    कहानी 2 की तैयारी के लिए अर्जुन रामपाल ने इतनी बार देखी कहानी

    'तुम बिन 2' आज (18 नवंबर) को रिलीज़ हो गई है। फ़िल्म में आशिम गुलाटी, आदित्य सील और नेहा शर्मा लीड रोल्स में हैं।