Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए 'दंगल' का ट्रेलर देखकर क्या बोले असली महावीर फोगट!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 06:14 PM (IST)

    पहलवान रहे महावीर फोगट ने समाज की परवाह किए बिना अपनी बेटियों को रेस्लिंग की ट्रेनिंग दी थी और उन्हें चैंपियर रेस्लर बनाया।

    मुंबई। आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया है। दंगल कुश्ती कोच महावीर फोगट की बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें आमिर उनका किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म महावीर और उनकी बेटियों गीता, बबीता, रितु और प्रियंका की ज़िंदगी की सत्य घटनाओं पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेलर को इंडस्ट्री और चाहने वालों की तरफ से ख़ूब तारीफ़ें मिल रही हैं और तारीफ़ करने वालों में ख़ुद महावीर फोगट भी शामिल हैं। महावीर ने दंगल का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- ''म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।''

    तुम बिन के बाद सलमान ख़ान ने नुभव सिन्हा को बोला- स्टुपिड!

    वहीं महावीर की बेटी रितु फोगट ने लिखा है- ''के भेड़ की हाहाकार के बदले शेर महावीर फोगट की एक दहाड़ है प्यारे दंगल दंगल।''

    नीतू सिंह ने उड़ाया करवा चौथ का मज़ाक़, मिला ज़ोरदार जवाब

    ख़ुद पहलवान रहे महावीर फोगट ने समाज की परवाह किए बिना अपनी बेटियों को रेस्लिंग की ट्रेनिंग दी थी और उन्हें चैंपियर रेस्लर बनाया। फ़िल्म में आमिर के अलावा साक्षी तंवर हैं, जो उनकी पत्नी के किरदार में हैं। गीता का किरदार फ़ातिमा सना शेख़ और बबीता का सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं। क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।