Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरके ने मलायका को कहा बूढ़ी, सोनम का भी उड़ाया मजाक

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 11:48 AM (IST)

    कमाल राशिद खान (केआरके) ने एक बार फिर अपनी जुबान खोली है और इस बार मलायका अरोड़ा खान और सोनम कपूर पर हमला किया है।

    नई दिल्ली। कमाल राशिद खान (केआरके) ने एक बार फिर अपनी जुबान खोली है और इस बार मलायका अरोड़ा खान और सोनम कपूर पर हमला किया है।

    तो ऐसे दो खास दोस्तों के बीच फंसे सलमान खान

    सोनम की हालिया रिलीज फिल्म 'डॉली की डोली' के रिव्यू की एक वीडियो शेयर करते हुए कमाल ने उसमें कहा है, 'ये एक कमजोर फिल्म है और मैं इसे 1 स्टार देता हूं और बिजनेस रेटिंग 1 स्टार देता हूं क्योंकि फिल्म करीब 15-20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। अगर आप अपना समय और पैसा बर्बाद करना चाहते हैं तो एंजॉय करो।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तस्वीर में देखिए सलमान और लुलिया की करीबी!

    इतना ही नहीं, केआरके ने सोनम के अभिनय की भी जमकर आलोचना की है। केआरके ने कहा, 'सोनम ने फिल्म में बिलकुल एक्टिंग नहीं की है।'

    अब तक चार फिल्मों में काम कर चुके केआरके ने मलायका अरोड़ा खान को बूढ़ी महिला तक बता दिया। वीडियो में कहा, 'इसमें मलायका अरोड़ा खान का एक आइटम सॉन्ग आता है, जो अपनी हॉटनेस और कर्व्स के साथ अब तक डांस करती हैं। ये डांस देखकर मजा आया।'

    अरबाज खान की कामयाबी के पीछे मलाइका अरोड़ा

    केआरके ने इससे पहले भी कई बड़े सितारों पर निशाने साधे हैं। खैर, देखते हैं कि सोनम और मलायका इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं।

    मलाइका के साथ ठुमके लगाकर खुश हैं राजकुमार राव