अरबाज खान की कामयाबी के पीछे मलाइका अरोड़ा
फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर सफलता हासिल करने वाले एक्टर अरबाज खान का कहना है कि वो कोई भी फैसला करने से पहले अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से राय लेते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जब भी कोई निर्णय लेता हूं तो उनकी राय लेता हूं। वो ईमानदार और निष्पक्ष
मुंबई। फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर सफलता हासिल करने वाले एक्टर अरबाज खान का कहना है कि वो कोई भी फैसला करने से पहले अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से राय लेते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जब भी कोई निर्णय लेता हूं तो उनकी राय लेता हूं। वो ईमानदार और निष्पक्ष राय देती हैं।'
इस टीवी शो में जलवा दिखाएगा खान परिवार
जबकि अपने बारे में अरबाज का मानना है कि वो एक उदार प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम को साथ लेकर चलता हूं लेकिन बतौर फिल्म प्रोड्यूसर मैं उदार हूं। मेरी टीम में पेशेवर रवैया बढ़ना चाहिए।'
'डॉली की डोली' के लिए सोनाक्षी सिन्हा भी थी दौड़ में
अरबाज आजकल अपने आने वाली फिल्म 'डॉली की डोली' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सोनम कपूर, पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्य किरदारों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।