Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के खिलाफ जांच के आदेश

    धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक मामले में स्थानीय कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ये मामला साल 2012 में रिलीज हिदी फिल्म 'खिलाड़ी 786' से जुड़ा है। शिकायतकर्ता नसीम बानो के वकील अविनाश कुमार दुबे के मुताबिक फिल्म के एक दृश्य

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 27 Dec 2014 08:20 AM (IST)

    मुंबई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक मामले में स्थानीय कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ये मामला साल 2012 में रिलीज हिदी फिल्म 'खिलाड़ी 786' से जुड़ा है।

    'आई लव कट्रीना' लिखकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने दी जान

    शिकायतकर्ता नसीम बानो के वकील अविनाश कुमार दुबे के मुताबिक फिल्म के एक दृश्य में अक्षय कुमार को '786' की प्रतिकृति पर ठप्पा मारते हुए दिखाया गया है। समुदाय विशेष में इसे पवित्र माना जाता है।

    शिकायत पर सुनवाई करते हुए अंधेरी स्थित कोर्ट के मजिस्ट्रेट आरके क्षीरसागर ने कहा कि अभिनेता को सीधे समन जारी या अन्य कार्रवाई करने की बजाय इस मामले को संबंधित थाने के पास जांच के लिए भेज दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो ये है रणबीर-कट्रीना का न्यू ईयर प्लान!

    कोर्ट ने मुंबई पुलिस को 11 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है। शिकायत में फिल्म के निर्माता को भी नामजद किया गया है।

    (साभार नई दुनिया)

    अंधविश्वास के खिलाफ है पीके: आमिर खान