'डॉली की डोली' के लिए सोनाक्षी सिन्हा भी थी दौड़ में
फिल्म निर्देशक और निर्माता अरबाज खान ने खुलासा किया है कि फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए सोनम कपूर को फाइनल करने से पहले सोनाक्षी सिन्हा पर विचार किया गया था। उन्होंने कहा, 'हमारे सामने कई नाम थे। हमें देखना था कि किस एक्ट्रेस के पास समय है। स्क्रिप्टिंग के
मुंबई। फिल्म निर्देशक और निर्माता अरबाज खान ने खुलासा किया है कि फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए सोनम कपूर को फाइनल करने से पहले सोनाक्षी सिन्हा पर विचार किया गया था।
अंधविश्वास के खिलाफ है पीके: आमिर खान
उन्होंने कहा, 'हमारे सामने कई नाम थे। हमें देखना था कि किस एक्ट्रेस के पास समय है। स्क्रिप्टिंग के समय हमें सोनम का भी ख्याल आया। हमें इस फिल्म के लिए युवा से युवा लड़की चाहिए थी।'
अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी 'दबंग' और 'दबंग 2' के आइटम नंबर काफी हिट रहे थे। अरबाज कहते हैं कि फिल्मों में इस तरह के गाने चलन में हैं। उन्होंने कहा, 'अब ये चलन बन गया है। लेकिन मैं अपनी फिल्मों में सब्जेक्ट के आधार पर आइटम सॉन्ग डालता हूं। हो सकता है कि मैं अपनी अगली फिल्म में आइटम नंबर न डालूं।'
मां को याद कर भावुक हुए बिग बी
अरबाज ने आगे कहा, 'ये सब्जेक्ट के साथ जमना चाहिए। हम इसे आइटम नंबर कहते हैं। मुझे ये टैग पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि संगीत एक अहम भूमिका निभाता है।'
अरबाज फिलहाल सोनम के साथ 'डॉली की डोली' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
पढ़ेंः इस बुजुर्ग एक्टर के साथ बोल्ड सीन करेंगी मल्लिका सहरावत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।