Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बुजुर्ग एक्टर के साथ बोल्ड सीन करेंगी मल्लिका सहरावत

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Dec 2014 01:08 PM (IST)

    अब तक कई एक्टर्स के साथ बोल्ड सीन दे चुकीं मल्लिका सहरावत अब एक बुजुर्ग कलाकार के साथ हॉट सीन देंगी। सुनने में आया है कि अपनी अगली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका ओम पुरी के साथ अंतरंग दृश्यों में नज़र आएंगी।

    मुंबई। अब तक कई एक्टर्स के साथ बोल्ड सीन दे चुकीं मल्लिका सहरावत अब एक बुजुर्ग कलाकार के साथ हॉट सीन देंगी। सुनने में आया है कि अपनी अगली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका ओम पुरी के साथ अंतरंग दृश्यों में नज़र आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के सी बोकाडिया के निर्देशन में बनी 'डर्टी पॉलिटिक्स' भंवरी देवी कांड को उजागर करती है और कहानी की मांग के मुताबिक एक्टर्स को बेड सीन्स भी देने थे।

    मेरी कोई हद नहीं, मैं अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हूं: राखी सावंत

    मल्लिका के बोल्ड सीन के बारे में पूछे जाने पर बोकाडिया ने कहा, 'मल्लिका ने बोल्ड सीक्वेंस करके हमें एहसानमंद बना दिया है। ये सीन कहानी को और दमदार बनाने के लिए बेहद जरूरी थे। खासतौर पर ओम पुरी के साथ सेक्सी सीन मल्लिका ने बेहतरीन तरीके से किए हैं।'

    बोकाडिया ने आगे कहा, 'वो कंटेंट की गहराई को समझती हैं। वो वाकई एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वो हमारी अगली फिल्म में नज़र आएंगी, जिसकी जानकारी मैं कुछ समय के बाद दूंगा। मैं डर्टी पॉलिटिक्स की प्रॉपर रिलीज की योजना बना रहा हूं।'

    राखी सावंत की दोस्त ने स्टेज पर डायरेक्टर को जड़ा तमाचा

    'डर्टी पॉलिटिक्स' को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है और फिल्म के किसी भी सीन पर कैंची नहीं चली है। निर्देशक ने कहा, 'सीबीएफसी ने इससे पहले फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ सीन डिलीट करने का सुझाव दिया था। लेकिन हम इसके लिए राजी नहीं हुए क्योंकि कहानी सेक्स स्कैंडल से आसपास घूमती है।'

    फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों का सामना कर चुकी है।

    ये भी पढ़ेंः डीटीएफ पर रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म होगी