Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कृति सेनन ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने से किया इंकार, किसी को कर चुकी हैं कमिटमेंट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2015 01:02 PM (IST)

    'हीरोपंती' के बाद 'दिलवाले' से कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी एक पुख्‍ता पहचान बना ली है। हाल ही में चेतन भगत की चर्चित किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर बन रह ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं कृति सेनन के बारे में चर्चा थी कि वो बड़े पर्दे पर चेतन भगत की चर्चित किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' के रूपांतरण में काम कर सकती हैं। हालांकि इस बात से इंकार करते हुए कृति ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही दिनेश विजान की अगली फिल्म के लिए कमिटमेंट कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन भारती ने लिया शादी का फैसला, इन पर आ चुका है दिल

    रिपोर्टों के मुताबिक, 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर बन रही फिल्म में लीड हीरोइन के रोल के लिए कृति से बात चल रही थी, जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट करने वाले हैं। मगर जब कृति से पूछा गया कि क्या वो फिल्म कर रही हैं तो उन्होंन कहा, 'अभी तक तो नहीं। मेरे साथ यह होता है कि जब मैं एक फिल्म साइन करती हूं तो मेरा उद्देश्य उसे सौ प्रतिशत देना होता है। मैंने पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म साइन कर ली है, इसलिए मैं किसी और फिल्म के लिए सौ प्रतिशत कमिटमेंट नहीं दे सकती।'

    'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बनाने पर बोलें कबीर खान

    आपको बता दें कि कृति की इस फिल्म के साथ दिनेश विजान डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखने जा रहे हैं। वो इससे पहले 'कॉकटेल' और 'फाइंडिंग फैनी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। वहीं कृति इन दिनों 'दिलवाले' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो वरुण धवन के अपोजिट नजर आई हैं। वैसे लीड रोल में शाहरुख-काजोल की रोमांटिक जोड़ी है, जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।