Exclusive: प्रिग्नेंट करीना कपूर से डॉक्टर्स ने कहा, मत करो ये काम!
अगर उन्हें शॉट में हील्स पहनने हैं, तो उतनी ही देर के लिए पहनती हैं, जब तक रिहर्सल करनी हो। इसके बाद वो उसे बदलकर स्लीपर में ही आ जाती हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। करीना कपूर प्रिग्नेंट हैं, लेकिन इसका असर उन्होंने अभी तक अपने काम और लाइफस्टाइल पर नहीं पड़ने दिया है। फिल्मों की शूटिंग के साथ बेबो ब्रैंड एंडोर्समेंट को टाइम दे रही हैं, और फुर्सत मिलते ही पार्टी भी कर लेती हैं, लेकिन इस दौरान उनकी एक आदत बदल गई है।
करीना इन दिनों अधिक देर के लिए हाई हील्स शूज नहीं पहन रही हैं। करीना से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, कि काम के लिए करीना को हाई हील्स शूज पहनने पड़ते हैं, लेकिन आजकल वो ज्यादा देर तक ऐसे शूज नहीं पहन पाती हैं। अगर उन्हें शॉट में हील्स पहनने हैं, तो उतनी ही देर के लिए पहनती हैं, जब तक रिहर्सल करनी हो। इसके बाद वो उसे बदलकर स्लीपर में ही आ जाती हैं। मगर फैशनेबुल शूज और सैंडल्स की शौकीन करीना इस बात का खास ख्याल रखती हैं, कि जब भी इन्हें रखना हो, तो सावधानी से रखें, ताकि वो खराब ना हों।
ओपनिंग वीकेंड में बार-बार देखो ने फ्रीकी अली को धोया, जमा किए इतने करोड़

करीना ने अपने स्टाफ को ये हिदायत दे रखी है, कि इसे अच्छे से क्लीन करके ही रखें, ताकि उस पर गंदगी जमा ना हो। शूट के हिसाब से बेबो को एक ही दिन में कई शूज चेंज करने होते हैं। करीना की इस सावधानी की वजह उनकी प्रिग्नेंसी ही है। डॉक्टर्स की सलाह पर बेबो हाई हील्स कम से कम पहन रही हैं। हाल ही में करीना ने एक ब्रैंड के विज्ञापन की शूटिंग पूरी की है।
प्रिग्नेंट करीना कपूर दोस्तों संग कर रही हैं पार्टी, देखें तस्वीर
दिलचस्प बात ये है कि 'की एंड का' में करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने 'हाई हील्स पे नचे, ते तू बड़ी जंच दे...' गाने पर जमकर डांस किया था, पर अब तो यही कहा जा सकता है, कि फिलहाल बेबो को हाई हील्स नहीं जंच रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।