'बार-बार देखो' ने ओपनिंग वीकेंड में 'फ्रीकी अली' को धोया, जमा किए इतने करोड़!
नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म को क्रिटिक्स का साथ भी नहीं मिला। ट्रेड विश्लेषकों के हिसाब से फिल्म से इतने कम कलेक्शन की उम्मीद नहीं थी। ...और पढ़ें

मुंबई। बीते शुक्रवार को रिलीज हुईं 'बार-बार देखो' और 'फ्रीकी अली' बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली हैं। ओपनिंग वीकेंड में दोनों फिल्मों ने उम्मीद से कम कलेक्शन किया है। हालांकि 'बार-बार देखो' ने 'फ्रीकी अली' को पछाड़ दिया है।
पहले बात करते हैं करण जौहर निर्मित फिल्म 'बार-बार देखो' की। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 21.16 करोड़ का कलेक्शन किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म को तमाम हाइप के बावजूद कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। फिल्म ने 6.81 करोड़ रिलीज के दिन जमा किए। फिल्म के कलेक्शन वीकेंड पर कुछ बढ़ें, लेकिन धीमी रफ्तार से। शनिवार को बार-बार देखो ने 7.65 करोड़ जमा किए, जबकि रविवार को फिल्म महज 6.70 करोड़ जमा कर सकी। नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म को क्रिटिक्स का साथ भी नहीं मिला। ट्रेड विश्लेषकों के हिसाब से फिल्म से इतने कम कलेक्शन की उम्मीद नहीं थी।
अक्षय कुमार ने वो कर दिखाया, जो आमिर खान आज तक ना कर सके
वहीं, दूसरी और सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' का हाल इससे भी बुरा रहा। मेकर्स के लिए ये वाकई फ्रीकी वीकेंड साबित हुआ। नवाजउद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में लगभग 8.50 करोड़ जमा किए हैं। सलमान खान की बैकिंग और जबर्दस्त प्रमोशन के बावजूद फ्रीकी अली 2.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को आंकड़ों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई, और कलेक्शन 2.85 करोड़ रहे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया, क्यों नहीं करेंगे सोनाक्षी सींग रोमांस
दिलचस्प बात ये है कि 'फ्रीकी अली' को भी क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। हालांकि इस फिल्म से भी बेहतर कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।