Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अक्षय कुमार इस फिल्म में जो करने वाले हैं, वो आज तक आमिर खान भी ना कर सके!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 01:02 PM (IST)

    अक्षय की इस साल तीन फिल्में 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' और 'रुस्तम' रिलीज हुई हैं। तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। पिछले कुछ अर्से से अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए चौंका रहे हैं। मसाला फिल्मों के अलावा वो ऐसी फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं, जिनमें उन्हें अदाकारी दिखाने का मौका मिले। अब वो कुछ ऐसा करने वाले हैं, जो आज तक आमिर खान जैसा एक्टर भी नहीं कर सका।

    अक्षय, अब डायरेक्टर उमंग कुमार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उनकी अगली फिल्म में अक्षय पांच अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे। इसीलिए फिल्म का टाइटल भी 'फाइव' है। उमंग की पिछली फिल्म 'सरबजीत' है, जो रियल लाइफ पर आधारित बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल्स निभाए। उमंग ने 'मैरी कॉम' से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया, बायोपिक फिल्म ही थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने टाइटल रोल प्ले किया था।

    शाह रूख खान भी हुए रूस की इस लड़की के फैन, देखें जबरा फैन का पैरडी वीडियो

    अक्षय की इस साल तीन फिल्में 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' और 'रुस्तम' रिलीज हुई हैं। तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं। इनमें 'एयरलिफ्ट' रियल लाइफ से प्रेरित फिल्म थी, तो 'हाउसफुल 3' कॉमेडी फिल्म थी। वहीं 'रुस्तम' पीरियड थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म भी रियल लाइफ से प्रेरित है। अक्षय इस वक्त 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि 'क्रैक' और 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' पाइपलाइन में हैं।