Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देखिए, प्रेग्‍नेंट करीना कपूर दोस्‍तों संग कर रही पार्टी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 01:24 PM (IST)

    प्रेग्‍नेंट करीना कपूर की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें वह अपने दोस्‍तों के साथ रात में पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। पटौदी खानदार इन दिनों नन्हे मेहमान की तैयारियों में लगा हुआ है। करीना कपूर खान दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। सैफ अली खान इन दिनों बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इधर प्रेग्नेंट करीना अपने दोस्तों के साथ रात में पार्टी करते हुए नजर आईं।

    Night off!

    A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

    मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। इनमें ये दोनों करीना और कुछ अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हां, फोटोज में करिश्मा कपूर नजर नहीं आ रही हैं। मलाइका ने फोटो के कैप्शन में लिखा भी है कि वह करिश्मा को मिस कर रही हैं।

    #aboutlastnight.....we missed u @therealkarismakapoor

    A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

    बता दें कि मलाइका और अमृता, करीना कपूर की करीबी दोस्त हैं। लगभग हर पार्टी में ये तीनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आती हैं।