Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने अपने और पति सैफ के बारे में ये क्‍या कह दिया!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 05:40 PM (IST)

    करीना कपूर ने अपने और पति सैफ अली खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी उम्‍मीद आपने नहीं की होगी। हैरानी भी होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी असल जिंदगी में भले ही हिट रही हो, मगर लगता है फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को यह जोड़ी प्रभावित करने में नाकाम रही है और शायद इसका एहसास फिल्मकारों व उनके जरिए करीना को भी हो गया है। तभी तो उनका कहना है कि लगता है फिल्मकार अब और उन्हें ऑन स्क्रीन जोड़ी के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दोनों ने 'टशन' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 'कहो ना प्यार है' में देखा था रितिक के साथ करीना को? ये रहा सबूत

    हाल ही में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अपने अभिनय के लिए सराहना बटोरने वालीं करीना आखिरी बार अपने पति के साथ 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में दिखी थीं, वो भी मेहमान की छोटी भूमिका में। जब करीना से पूछा गया कि वो अपने पति के साथ आगे किस फिल्म में नजर आने वाली हैं तो समाचार एजेंसी 'आइएएनएस' से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह अभी होने वाला है। हो सकता है 20 साल बाद...मेरा मतलब है किसी ने हमें फिल्मों का ऑफर तक नहीं दिया है। मेरे ख्याल से फिल्मकार मुझे और सैफ को ऑन स्क्रीन जोड़ी के रूप में नहीं देखना चाहते हैं।

    तस्वीरें: 13 साल बाद सामने आया माइकल जैक्सन का घिनौना सच

    35 वर्षीय करीना के मुताबिक, कोई मेकर्स ऐसी स्क्रिप्ट लेकर नहीं आते हैं, जिनमें दोनों को कास्ट किया जा सके। करीना ने यह भी कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता, क्यों वो सैफ को हर दिन घर पर देखती हैं। वहीं करीना के काम की बात करें तो उनकी अगली फिल्म सोनम कपूर के साथ होगी। फिल्म का टाइटल है 'वीरे दी वेडिंग', जिसमें स्वरा भास्कर समेत अन्य अभिनेत्रियां भी होंगी। वहीं सैफ अगली फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगे, जिसमें शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।

    देखें वीडियो, चौंका देगा सलमान और जैकी श्रॉफ की पत्नी के बीच का कनेक्शन