Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या 'कहो ना प्‍यार है' में देखा था रि‍तिक के साथ करीना को? ये रहा सबूत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 12:08 PM (IST)

    आपको इस पर यकीन नहीं होगा, मगर रितिक रोशन की पहली फिल्‍म 'कहो ना प्‍यार है' में करीना कपूर भी थीं। खुद देख लीजिए तस्‍वीर।

    Hero Image

    मुंबई, मिड-डे। इस खबर पर आपको शायद यकीन ना हो, मगर खुद करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला यह खुलासा किया है। क्या आपको पता है कि रितिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' में करीना ने एक सीक्रेट कैमियो रोल किया था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेप कमेंट पर सलमान की 'भाभी' भी बोलीं, आप जरूर होंगे उनसे सहमत

    जी हां, करीना वास्तव में इस फिल्म के एक सीन में थीं। सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि रितिक के साथ 'कहो ना प्यार से' करीना भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं। यहां तक कि उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी क्योंकि उन्हें लगा कि हीरोइन की बजाय रितिक पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

    चौंका देगा सलमान और जैकी श्रॉफ की पत्नी का 35 साल पुराना ये कनेक्शन

    एक इंटरव्यू में करीना के हवाले से लिखा गया है, 'मेरा पहला शूट राकेश रोशन के लिए 'कहो ना प्यार है' में था और फिल्म में स्टील भी है। यह वहां है...चट्टान के पीछे, एक सीन है ब्लू स्वेटर और जींस में। वो मैं थी, अमीषा नहीं।' हालांकि अब भी इस यकीन करना मुश्किल है। ये रहीं तस्वीर, आप खुद ही देख लीजिए।

    इस तस्वीर को और भी ज्यादा करीब से देखना है तो ये देख लीजिए। करीना ने इसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा।